Bank of Baroda: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने रिटेल, निजी और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम (MSME) कॉर्पोरेट लोन के लिए ब्याज दर में 0.75 प्रतिशत की कटौती की है. इसके बाद यह लोन की ब्याज दर 7.25 प्रतिशत तक आ गई है. नई दरें 28 मार्च से मान्य हैं. इससे होम लोन, ऑटो लोन और दूसरे लोन सस्ते होंगे. साथ ही ईएमआई में राहत मिलेगी. बैंक ने एक बयान में कहा कि उसने अपनी रेपो दर से जुड़ी ऋण ब्याज दर (RLLR) को 0.75 प्रतिशत घटा दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हाल में रेपो दर (Repo Rate) को 5.15 प्रतिशत से घटाकर 4.40 प्रतिशत करने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अपनी ब्याज दर में कटौती की है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, बैंक ने कहा कि सभी तरह के खुदरा और निजी ऋणों पर 28 मार्च 2020 से 7.25 प्रतिशत का ब्याज दर लिया जाएगा.

बैंक के मुख्य कार्यकारी (CEO) विक्रमादित्य सिंह खिची ने कहा कि रिजर्व बैंक के ब्याज दरों में कटौती को बैंक ऑफ बड़ौदा ने तत्काल ग्राहकों तक पहुंचाने का काम किया है. हम अपने ग्राहकों के आगे आकर ऋण लेने को प्रोत्साहित करते हैं. हमारा बैंक आसान तरीके से उनकी ऋण जरूरतों को पूरा करने का आश्वासन देता है.

(रॉयटर्स)

बयान के मुताबिक पहले से चल रहे ऋणों पर ब्याज दर को मासिक अंतरालों के बाद ब्याज दरों में किए जाने वाले बदलाव के समय आरएलएलआर के अनुरूप कर दिया जाएगा. इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने भी अपनी ऋण ब्याज दरों में कटौती की है. एसबीआई ने भी 0.75 प्रतिशत की कटौती की है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

एक और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने एमसीएलआर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है. इनकी नई दरें 1 अप्रैल 2020 से लागू होने जा रही है. हाल में भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.75 प्रतिशत की बड़ी कटौती की थी. आरबीआई ने बैंकों से कहा है कि ब्याज में कटौती का फायदा कस्टमर्स तक पहुंचाएं.