Loan Rate Hike: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया. सेंट्रल बैंक ने रेपो रेट में 0.40 फीसदी का इजाफा कर इसे 4.40 फीसदी और कैश रिजर्व रेश्यो में 0.5 फीसदी इजाफा कर इसे 4.50 फीसदी कर दिया है. रिजर्व बैंक के इस फैसले के बाद बैंक भी हरकत में आ गए हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई बैंक और आईडीबीआई बैंक ने अपने ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है.

बैंक ऑफ बड़ौदा ने बढ़ाई ब्याज दरें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में इजाफा करने के बाद बैंक ने अपने रेपो लिंक्ड लोन की दरों (BRLLR) को 0.40 फीसदी बढ़ा दिया है. जिसके बाद अब रिटेल लोन के लिए बैंक का BRLLR 6.90 फीसदी होगा. बैंक ने बताया कि बढ़ी हुई ब्याज दरें 5 मई, 2022 से लागू हो गई हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

इन बैंकों ने बढ़ाए रेट

बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ ही कुछ और बैंकों ने भी अपने रेपो लिंक्ड ब्याज दरों में इजाफा किया है. इनमें ICICI बैंक और IDBI बैंक के नाम शामिल है. इन दोनों ही बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में 0.40 फीसदी का इजाफा किया है. 

आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में इजाफा करने के लिए कुछ बैंकों ने तत्काल प्रभाव से अपनी ब्याज दरों को महंगा कर दिया है, जबकि कुछ और बैंक जल्द ही अपनी ब्याज दरों को बढ़ा सकते हैं.

आरबीआई ने इमरजेंसी बैठक में लिया फैसला

रिजर्व बैंक (RBI) ने 2 और 3 मई को केंद्रीय बैंक के MPC की आपात बैठक बुलाई, जिसमें बैंक ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया. गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा महंगाई की बढ़ती दरें चिंताजनक है और युद्ध ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है, जिससे ग्लोबल इकोनॉमी कमजोर पड़ रही है.