Bank of Baroda ने कस्टमर्स को दिया गुड न्यूज, टर्म डिपॉजिट पर मिलेगा अब पहले से ज्यादा ब्याज, देखें लेटेस्ट रेट
Bank of Baroda FD Rates: बैंक ऑफ बड़ौदा ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में 0.20 फीसदी तक का इजाफा कर दिया है. यहां चेक करें बैंक की लेटेस्ट ब्याज दरें.
Bank of Baroda FD Rates: बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने कस्टमर्स को तोहफा देते हुए 2 करोड़ रुपये से कम राशि वाले टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, Bank of Baroda ने ब्याज दरों में 0.20 फीसदी तक की वृद्धि कर दी है. बैंक ने बताया कि ब्याज की यह नई दरें 13 सितंबर, 2022 से लागू हो चुकी हैं. बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा देता है, जिसमें कस्टमर्स को 3 फीसदी से लेकर 5.65 फीसदी तक ब्याज मिलता है. बैंक ऑफ बड़ौदा अपने सीनियर सिटीजन को FD पर 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज देता है.
क्या हैं FD की नई दरें
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda FD rates) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, बैंक 7 दिन से लेकर 45 दिन की अवधि पर 3 फीसदी ब्याज देता है. वहीं 46 दिन से लेकर 180 दिन की अवधि वाले FD पर 4 फीसदी ब्याज मिलता है. बैंक के कस्टमर्स को 181 दिन से लेकर 1 साल के कम अवधि वाले टर्म डिपॉजिट पर 4.65 फीसदी ब्याज मिलेगा.
बैंक ने बताया कि कस्टमर्स को 1 साल तक की अवधि वाले FD पर 5.50 फीसदी ब्याज मिलेगा. पहले कस्टमर्स को इस पर 5.30 फीसदी ब्याज मिलता था. बैंक 2 साल से कम अवधि तक के लिए 5.50 फीसदी ब्याज देता है. 2 साल से 3 साल तक की अवधि पर 5.55 फीसदी और 3 साल से 10 साल तक की अवधि वाले डिपॉजिट 5.65 फीसदी ब्याज मिलता है.
सीनियर सिटीजन को मिलता है ज्यादा ब्याज
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of baroda FD Rates) ने बताया कि बैंक अपने सीनियर सिटीजन को फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिक ब्याज ऑफर करता है. बैंक के सीनियर सिटीजन कस्टमर्स को FD पर 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज मिलता है.
एक्सिस बैंक ने भी किया FD रेट्स में इजाफा
प्राइवेट सेक्टर के बैंक Axis Bank ने भी हाल ही में अपने टर्म डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया है. एक्सिस बैंक अपने कस्टमर्स को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट ऑफर करता है, जिसमें उन्हें 2.75 फीसदी से लेकर 5.75 फीसदी तक ब्याज मिलता है.