बैंक ऑफ बड़ौदा का अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा, होम-ऑटो लोन होगा सस्ता
बैंक ऑफ बड़ौदा ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बैंक ने एमसीएलआर आधारित ब्याज दर में कमी की है.
सरकारी सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने एमसीएलआर (MCLR) ब्याज दर में 0.15 प्रतिश्त कटौती की घोषणा की. यह कटौती सभी अवधि के कर्ज के लिए की गयी है. इससे ग्राहकों के लिये कर्ज सस्ता होगा.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बैंक ने एमसीएलआर आधारित ब्याज दर में कमी की है. नई ब्याज दरें 12 अप्रैल 2020 से लागू होंगी.
होम-ऑटो लोन में कमी
एक साल की अवधि के लिये एमसीएलआर आधारित कर्ज पर ब्याज 8 प्रतिशत होगा जो अभी 8.15 प्रतिशत है.
ऑटो लोन, होम लोन और पर्सनल लोन के लिए भी ब्याज दरों में कमी की गई हैं. एक दिन से छह महीने की अवधि वाली एमसीएलआर को घटाकर 7.40-7.85 प्रतिशत कर दिया गया है.
बड़ौदा पर्सनल लोन कोविड-19
कोरोना में ग्राहकों की मदद करने के लिए Bank of Baroda ने अपने ग्राहकों के लिए लोन स्कीम पेश की है. इस स्कीम के तहत आपको बैंक की ओर से सस्ते में लोन मिल जाएगा.
बैंक ने इस लोन को बड़ौदा पर्सनल लोन कोविड-19 के नाम से लॉन्च किया है. इस स्कीम के तहत बैंक ग्राहकों को 5 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है. इसके लिए वे अपनी मौजूदा ब्रांच से संपर्क कर सकते हैं. अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के रिटेल लोन ग्राहक हैं तो आप इस योजना का लाभ 30 सितंबर 2020 तक उठा सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इन बैंकों ने भी घटाई दरें
HDFC बैंक ने लोन पर ब्याज में 0.20 प्रतिशत की कटौती की है. बैंक ने ब्याज दर कर्ज की लागत कम होने के साथ घटाई है. इससे पहले देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने भी MCLR आधारित लोन के इंट्रेस्ट में कटौती का ऐलान किया था. बैंक ने MCLR आधारित ब्याज दर में 0.35% कटौती की है. हालांकि बैंक ने बचत खाता जमा पर भी ब्याज दर को 0.25 प्रतिशत घटाकर 2.75 प्रतिशत कर दिया है.