प्रॉपर्टी, वाहन आदि तमाम जरूरतों को पूरा करने के लिए आजकल लोग लोन लेते हैं. लोन अप्रूवल के बाद जैसे ही आपके अकाउंट में बैंक की तरफ से लोन की रकम भेजी जाती है, उसके बाद ही किस्‍त का सिलसिला शुरू हो जाता है. लेकिन कई बार ऐसी परिस्थिति आती है कि आपके लिए किस्‍त दे पाना मुश्किल हो जाता है. वहीं किस्‍त न देने पर पेनाल्‍टी देनी पड़ती है. लेकिन अगर आप चाहें तो बैंक से लोन मोरेटोरियम (Loan Moratorium) के जरिए किस्‍त चुकाने के लिए कुछ समय की मोहलत मांग सकते हैं. यहां जानिए क्‍या होता है लोन मोरेटोरियम.

क्‍या होता है लोन मोरेटोरियम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोन मोरेटोरियम में आपको लोन के भुगतान के लिए थोड़ा समय दे दिया जाता है. इसमें व्‍यक्ति को एक निश्चित समय तक किस्‍त नहीं चुकानी पड़ती. ऐसे में आर्थिक समस्‍याओं से जूझ रहे व्‍यक्ति को काफी राहत मिल जाती है. साधारण शब्‍दों में समझें तो आपने अगर कुछ समय के लिए लोन लिया है, तो मोरेटोरियम के जरिए आपको लोन की ईएमआई चुकाने से एक निश्चित समय के लिए राहत मिल जाएगी.

कैसे काम करता है मोरेटोरियम

मोरेटोरियम के जरिए आप अपने लोन की किस्‍त को जरूर रोक सकते हैं, लेकिन इसमें आपकी ईएमआई माफ नहीं होती और न ही उस पर लगने वाले ब्‍याज में आपको किसी तरह की रियायत मिलती है. यानी जिस पीरियड में आपको लोन की ईएमआई से छूट मिली है, उसमें भी आपको लोन पर लगने वाला ब्‍याज देना होता है.  लोन की पूरी ईएमआई की तुलना में सिर्फ ब्‍याज का अमाउंट काफी कम होता है. 

क्‍या है लोन मोरेटोरियम का फायदा

तमाम लोगों को लगता है कि जब ब्‍याज देना ही है,तो आखिर लोन मोरेटोरियम का क्‍या फायदा है? तो फायदा ये है कि अगर आप सामान्‍य तौर पर ईएमआई स्किप करते हैं, तो ब्‍याज के साथ पेनाल्‍टी भी देनी होती है. साथ ही इससे आपका सिबिल स्‍कोर भी खराब होता है. लेकिन लोन मोरेटोरियम से आपको ईएमआई को कुछ समय तक रोकने की मोहलत बैंक की तरफ से मिलती है. ऐसे में आपके क्रेडिट स्‍कोर पर कोई असर नहीं पड़ता है.

मोरेटोरियम के लिए कौन कर सकता है अप्‍लाई

अब बात आती है कि लोन मोरेटोरियम के लिए कौन-कौन अप्‍लाई कर सकता है, तो इसका जवाब है कि कोई कंपनी या व्‍यक्ति कोई भी लोन मोरेटोरियम के लिए अप्‍लाई कर सकता है. अगर आपकी वजह वाजिब है तो आप होम लोन, कार लोन या क्रेडिट कार्ड रीपेमेंट वगैरह किसी के लिए भी आप बैंक से मोरेटोरियम के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें