इस साल मार्च में बैंकरों को सबसे ज्‍यादा छुट्टी मिलेंगी. सेकंड सैटर्डे, संडे, होली की छुट्टी मिलाकर कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे. साथ ही बैंकरों ने 3 दिन हड़ताल बुलाई है. इससे कुल मिलाकर 19 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2020 में तीसरी हड़ताल

इस साल बैंकर हर महीने हड़ताल कर रहे हैं. जनवरी, फिर फरवरी और अब मार्च में उन्‍होंने सैलरी बढ़ाने को लेकर हड़ताल बुलाई है. हड़ताल 11 से 13 मार्च तक होगी यानि ऐन होली के अगले दिन से. 8.47 लाख बैंक कर्मचारियों की सैलरी में रिवीजन 1 नवंबर 2017 से रुका हुआ है. हालांकि बैंकरों को 1 महीने की सैलरी एडवांस में दी गई है. लेकिन उनकी मांग सैलरी में 25% तक बढ़ोतरी करने की है जबकि इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) 12.5% बढ़ोतरी के लिए राजी है. बैंकर इसका विरोध कर रहे हैं.

यहां बंद रहेंगे बैंक

तारीख दिन कहां रहेगी छुट्टी
1 मार्च रविवार सभी राज्‍यों में
5 मार्च गुरुवार ओडीशा में पंचायती राज दिवस
6 मार्च शुक्रवार मिजोरम में चपचर कुट
8 मार्च रविवार सभी राज्‍यों में
9 मार्च सोमवार यूपी में हजरत अली का बर्थडे
10 मार्च मंगलवार ओडीशा, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और असम में डोलजात्रा
10 मार्च मंगलवार होली
14 मार्च शनिवार सभी राज्‍यों में
15 मार्च रविवार सभी राज्‍यों में
22 मार्च रविवार सभी राज्‍यों में
23 मार्च सोमवार हरियाणा में भगत सिंह शहीदी दिवस
25 मार्च बुधवार कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्‍ट्र, मणिपुर और जम्‍मू-कश्‍मीर
26 मार्च गुरुवार गुजरात, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश और उत्‍तराखंड में चेटी चंद जयंती
27 मार्च शुक्रवार झारखंड में सरहुल
28 मार्च शनिवार सभी राज्‍यों में
29 मार्च रविवार सभी राज्‍यों में

हर 5 साल पर बढ़ती है सैलरी

बैंक कर्मचारियों के वेतन में हर 5 साल पर बढ़ोतरी होती है. पिछली बार भी वेतन बढ़ोतरी में देर हुई थी. बैंकरों की सैलरी 2012 के बजाय 2015 में बढ़ी थी. IBA ने इस मुद्दे को निपटाने के लिए एक कमेटी भी बनाई थी. बैंकर विदेशी बैंकों और अन्य कंपनियों की तर्ज पर 5 डे वीक, बैंक स्टाफ की कमी को दूर करने और पुरानी पेंशन में सुधार करने सहित दूसरी मांग भी कर रहे हैं.

इसी फरवरी में बैंकरों के महंगाई भत्‍ते में भी बढ़ोतरी की गई है. उनके DA में 4.2% की बढ़ोतरी हुई है. यह बढ़ोतरी फरवरी से अप्रैल क्‍वार्टर के लिए है. IBA ने जनवरी में इसका आदेश जारी किया था. आदेश में कहा गया था कि AIACPI (All India Average Consumer Price Index) के दिसंबर 2019 के आंकड़े आ गए हैं. इसके अनुसार अक्‍टूबर 2019 में औसत CPI 7418.42 था. जो दिसंबर में बढ़कर 7532.55 हो गया. वहीं नवंबर में यह 7486.90 पर पहुंच गया.

RBI हड़ताल रुकवाने से पीछे हटा

RBI ने इस बैंक हड़ताल को रुकवाने से इनकार कर दिया है. गुजरात हाईकोर्ट में इसे लेकर एक PIL डाली गई थी, जिस पर RBI का कहना है कि वह बैंकरों और IBA के बीच हस्‍तक्षेप नहीं करेगा. PIL में डिमांड की गई थी कि हाईकोर्ट बैंक यूनियनों की अगुआई वाली हड़ताल के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दे.