Bank Holiday: मार्च का महीना शुरू हो चुका है और होली आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो उसको पहले ही निपटा लें. इस महीने बैंक दो या चार दिन नहीं बल्कि पूरे 15 दिन तक बंद रहेगें. इसलिए अपने सभी काम को 10 तारीख से पहले ही कर लें, वरना आप मुश्किल में फंस सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि किस-किस दिन बैंकों में कामकाज बंद रहेगा- 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे बैंक

मार्च महीने की शुरुआत ही हॉलिडे के साथ हुई है. 1 मार्च को रविवार के कारण बैंक बंद थे. इसके अलावा 8, 15, 22 और 29 मार्च को भी रविवार पड़ रहा है तो इन चारों दिन पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा 14 और 28 मार्च को महीने का दूसरा और चौथा शनिवार पड़ रहा है. इस कारण इन दो दिन भी बैंक बंद रहेंगे. 

तारीख दिन कहां रहेगी छुट्टी
1 मार्च रविवार सभी राज्‍यों में
5 मार्च गुरुवार ओडीशा में पंचायती राज दिवस
6 मार्च शुक्रवार मिजोरम में चपचर कुट
8 मार्च रविवार सभी राज्‍यों में
9 मार्च सोमवार यूपी में हजरत अली का बर्थडे
10 मार्च मंगलवार ओडीशा, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और असम में डोलजात्रा
10 मार्च मंगलवार होली
14 मार्च शनिवार सभी राज्‍यों में (दूसरा शनिवार)
15 मार्च रविवार सभी राज्‍यों में
22 मार्च रविवार सभी राज्‍यों में
23 मार्च सोमवार हरियाणा में भगत सिंह शहीदी दिवस
25 मार्च बुधवार कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्‍ट्र, मणिपुर और जम्‍मू-कश्‍मीर
26 मार्च गुरुवार गुजरात, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश और उत्‍तराखंड में चेटी चंद जयंती
27 मार्च शुक्रवार झारखंड में सरहुल
28 मार्च शनिवार सभी राज्‍यों में (चौथा शनिवार)
29 मार्च रविवार सभी राज्‍यों में

इन दिनों भी बैंकों में नहीं होगा कामकाज

इसके अलावा 5 मार्च को ओडीशा में पंचायती राज दिवस है, जिसके कारण ओडीशा के बैंक बंद रहेंगे. वहीं, 6 मार्च को मिजोरम में चपचर कुट की छुट्टी रहेगी साथ ही 9 मार्च को यूपी में हजरत अली का बर्थडे है. इस कारण से 9 तारीख को यूपी में बैंक बंद रहेंगे. वहीं, 10 मार्च को होलिका दहन के कारण बैंक बंद रहेंगे. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इन राज्यों में भी रहेगी बैंकों की छुट्टी

23 मार्च को हरियाणा में भगत सिंह शहीदी दिवस के कारण छुट्टी रहेगी. 25 मार्च को कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्‍ट्र, मणिपुर और जम्‍मू-कश्‍मीर के बैंक बंद रहेंगें. इसके अलावा 26 मार्च को गुजरात, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश और उत्‍तराखंड में चेटी चंद जयंती के कारण इन सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. 27 मार्च को झारखंड में सरहुल का अवकाश रहेगा.