Bank Holidays: जनवरी में 13 दिन बैंकों में नहीं होगा काम! यहां नोट कर लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
Bank Holidays January 2025: RBI ने जनवरी महीने के लिए बैंकों में छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसके मुताबिक, जनवरी में कुल 13 दिन बैंकों में छुट्टी रहने वाली है.
Bank Holidays January 2025: जनवरी का महीना आ चुका है. नए साल के साथ ही देश के सेंट्रल बैक- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने छुट्टियों की नई लिस्ट जारी कर दी है. इसमें जनवरी में बैंक में पड़ने वाली छुट्टियों की पूरी लिस्ट शामिल है. नई लिस्ट के मुताबिक, जनवरी में कुल 13 दिन बैंकों में काम नहीं होने वाला है. इसमें साप्ताहिक (शनिवार-रविवार) की छुट्टियां भी शामिल है. हालांकि, राज्यों के हिसाब से बैंकों की ये छुट्टियां अलग-अलग होती है.
जनवरी में छुट्टियों की पूरी लिस्ट
- 1 जनवरी - नया साल/लूसोंग/नामसूंग (आईजौल, चेन्नई, गंगटोक, इम्फाल, इटानगर, कोहिमा, कोलकाता, शिलॉन्ग)
- 2 जनवरी - लूसोंग/नामसूंग (आईजौल, गंगटोक)
- 5 जनवरी - रविवार
- 6 जनवरी - श्री गुरु गोबिंद सिंह का जन्मदिन (चंडीगढ़)
- 11 जनवरी - मिशनरी दिवस/इमोइनु इरतपा (आईजौल, इम्फाल), दूसरा शनिवार
- 12 जनवरी - रविवार
- 14 जनवरी - मकर संक्रांति/उत्तरायण पुण्यकाल/पोंगल/माघे संक्रांति/माघ बिहू/हजरत अली का जन्मदिन (अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इटानगर, कानपुर, लखनऊ)
- 15 जनवरी - तिरुवल्लुवर दिवस (चेन्नई)
- 16 जनवरी - उझावर थिरुनल (चेन्नई)
- 19 जनवरी - रविवार
- 23 जनवरी - नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन/वीर सुरेंद्रसाई जयंती (भुवनेश्वर, कोलकाता)
- 25 जनवरी - चौथा शनिवार
- 26 जनवरी - रविवार
राज्यों के हिसाब से होती हैं बैंकों की छुट्टियां
बता दें कि बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट एक सी नहीं होती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी होती है, जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया होता है.
ऑनलाइन होते रहेंगे बैंक के सारे काम
बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी. छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं. आज के समय में बैंक की ज्यादातर सर्विसेज ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इसलिए अवकाश वाले दिन भी आप बहुत से बैंकिंग कार्य घर बैठे ही निपटा सकते हैं.