Bank Holidays in October: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने अक्टूबर के महीने में छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. अक्टूबर में भी सितंबर की तरह ही 16 दिन छुट्टियां हैं. इसलिए अगर आपको इस महीने बैंक से जुड़े कोई काम है तो उसे पहले ही निपटा लें, ताकि आपका कोई जरुरी काम न अटक जाए. अक्टूबर में 16 दिन बैंक रहेंगे बैंक अक्टूबर में कुल 16 दिनों के लिए बंद रहेंगे. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. हालांकि, कई छुट्टियां कुछ प्रदेशों में ही लागू होंगी. 1 अक्टूबर 2023- रविवार की छुट्टी 8 अक्टूबर, 2023- दूसरे रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी 14 अक्टूबर, 2023- दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद 15 अक्टूबर, 2023-रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों का अवकाश होगा 22 अक्टूबर, 2023- रविवार के कारण देशभर में बैंकों का अवकाश होगा 28 अक्टूबर, 2023- शनिवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे 29 अक्टूबर, 2023-रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे इन दिनों भी बंद रहेंगे बैंक 2 अक्टूबर, 2023-गांधी जयंती में भी पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे 18 अक्टूबर, 2023-कटि बिहु के चलते असम (गुवाहाटी) में बैंकों की छुट्टी होगी 21 अक्टूबर, 2023-दुर्गा पूजा/महा सप्तमी में अगरतला, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे 24 अक्टूबर, 2023-दशहरा में हैदराबाद, इंफाल छोड़कर देशभर में बैंक बंद रहेंगे 25 अक्टूबर, 2023- दुर्गा पूजा यानी दसई में गंगटोक में बैंकों की छुट्टी होगी 26 अक्टूबर, 2023- दुर्गा पूजा यानी दसई/परिग्रहण पर गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी है 27 अक्टूबर, 2023- दुर्गा पूजा, दसई में गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे 31 अक्टूबर, 2023- सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर अहमदाबाद के बैंकों की छुट्टी रहेगी ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी अक्टूबर में 16 दिन बैंक बंद रहेंगे, लेकिन इस दौरान ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेगी. अगर आपको छुट्टी के दिन बैंक से जुड़े काम हो तो आप घर बैठे सारी जरुरी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. बैंकों में छुट्टियां रहने बावजूद ऑनलाइन और ATM की सभी सेवाएं जारी रहती है. इसके अलावा आप क्रेडिट (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) से भी डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं.