Bank Holidays in May 2022: इस महीने बैंकों की रहेगी लंबी छुट्टी, लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें RBI की फुल लिस्ट
Bank Holidays in May 2022: रिजर्व बैंक (RBI) ने मई महीने में बैंकों की छुट्टी की पूरी लिस्ट दे दी है. मई में शुरुआती 4 दिन बैंक बंद रहेंगे. ये छुट्टियां राज्य और त्योहारों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं.
Bank Holidays in May 2022: मई का महीना शुरू हो गया है. ऐसे में जिन ग्राहकों को बैंक से जुड़े काम निपटाने हैं, उन लोगों को इस महीने में होने वाली हॉलीडे लिस्ट चेक कर लेनी चाहिए. हर साल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) भारतीय बैंकों की हॉलीडे लिस्ट (Bank Holiday List) जारी कर सकते हैं. इससे ग्राहकों को पहले ही अपडेट मिल जाता है कि किस दिन बैंक बंद रहेंगे और किस दिन ओपन. आइए चेक करें लिस्ट.
तीन कैटेगरी में RBI ने बांटी छुट्टियां
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक हॉलीडे लिस्ट को तीन केटेगिरी में बांटा है. (Bank Holidays In May 2022) इसमें Negotiable Instruments Act, Real Time Gross Settlement Holiday और Banks Closing of Accounts शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
महीने की शुरुआत में चार दिन बंद रहेंगे बैंक
आरबीआई (RBI) के कैलेंडर के अनुसार, मई में शुरुआत के 4 दिन लगातार बैंकों की छुट्टी रहेगी. ये छुट्टियां राज्यों और वहां के त्योहार के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं. बता दें बैंक की छुट्टियों की लिस्ट RBI की तरफ से 4 आधार पर जारी की जाती है. यह लिस्ट देशभर में सेलिब्रेट होने वाले त्योहार और राज्यों के हिसाब से होती है.
मई के महीने में इन दिनों बंद रहेंगे बैंक (Bank Holidays in May 2022 Full List)
- 1 मई 2022 : मजदूर दिवस / महाराष्ट्र दिवस. पूरे देश में बैंक बंद. इस दिन रविवार की भी छुट्टी रहेगी.
- 2 मई 2022 : महर्षि परशुराम जयंती - कई राज्यों में छुट्टी
- 3 मई 2022 : ईद-उल-फितर, बसवा जयंती (कर्नाटक)
- 4 मई 2022 : ईद-उल-फितर, (तेलंगाना)
- 9 मई 2022 : गुरु रबिंद्रनाथ जयंती- पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा
- 14 मई 2022 : दूसरे शनिवार पर बैंकों का अवकाश
- 16 मई 2022 : बुध पूर्णिमा
- 24 मई 2022 : काजी नजारुल इस्माल जन्मदिवस-सिक्किम
- 28 मई 2022 : चौथे शनिवार पर बैंकों का अवकाश
और कब-कब बंद रहेंगे बैंक
1 मई 2022: रविवार
8 मई 2022: रविवार
15 मई 2022: रविवार
22 मई 2022: रविवार
29 मई 2022: रविवार