Bank Holidays in December, 2023: दिसंबर में क्रिसमस पर इस बार लंबी छुट्टियां पड़ती दिखाई दे रही हैं. देशभर के बैंकों में क्रिसमस पर छुट्टियां पड़ेंगी. केंद्रीय रिजर्व बैंक की बैंक हॉलीडे लिस्ट में अलग-अलग राज्यों की संस्कृति के हिसाब से अलग-अलग दिनों पर भी छुट्टियां है, जिसके चलते बैंक कई दिन बंद रह सकते हैं, साथ ही वीकेंड की छुट्टियां भी इसमें जुड़ेंगी.

क्रिसमस पर कितने दिन बंद रहेंगे बैंक?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बार 25 दिसंबर यानी क्रिसमस का दिन सोमवार को पड़ रहा है. इसके पहले 23 दिसंबर को शनिवार और 24 दिसंबर को रविवार पड़ रहा है. और चूंकि 23 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार है तो इस शनिवार को बैंक बंद रहेंगे यानी कि लगातार तीन दिन तो छुट्टी रहेगी ही. इसके साथ ही कई राज्यों में 26 और 27 दिसंबर को भी क्रिसमस सेलिब्रेशन जारी रहता है, इसके चलते 27 तारीख तक भी कई राज्यों में छुट्टी रहेगी. यानी कि कुल पांच दिनों की छुट्टी बन रही है.

क्या हर जगह रहेगी 5 दिनों की छुट्टी?

ध्यान रखें कि आरबीआई के कैलेंडर में इन तारीखों पर छुट्टी जरूर है, लेकिन कई शहरों में क्रिसमस के लिए बस 25 को छुट्टी है, यानी बैंक बस 3 दिन ही बंद रहेंगे. लेकिन कुछ शहर ऐसे भी हैं, जहां आगे भी छुट्टियां पड़ रही हैं. जैसे आइजोल में 25-26, कोहिमा में 25-26-27 और शिलॉन्ग में भी 25-226 को क्रिसमस की छुट्टी पड़ रही है.

दिसंबर में कितने दिन बंद हैं बैंक?

आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, देश में दिसंबर में 18 दिन बैंकों की आधिकारिक छुट्टी थी, इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. अगर बचे हुए महीने की छुट्टियों पर नजर डालें तो- 

19 दिसंबर, 2023- गोवा लिबरेशन डे

23 दिसंबर- चौथा शनिवार

24 दिसंबर- रविवार

25 दिसंबर, 2023- क्रिसमस

26 दिसंबर, 2023- क्रिसमस सेलिब्रेशन

27 दिसंबर और 30 दिसंबर- क्रिसमस और U Kiang Nangbah

31 दिसंबर- रविवार

ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा मिलेगी

इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग की सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. आप मोबाइल बैंकिंग के जरिए अपने अधिकतर काम निपटा सकेंगे. लेकिन अगर आपको डॉक्यूमेंटेशन का कोई काम है तो आपको छुट्टियों की लिस्ट देखकर अपनी प्लानिंग कर लेनी है, ताकि आप सही टाइम पर अपना काम निपटा लें.