Bank Holidays in April, 2024: अगर इस हफ्ते आपको बैंक में कुछ जरूरी काम निपटाने हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. इस हफ्ते बैंक तीन दिन बंद रह सकते हैं. यानी कि इस पूरे हफ्ते बैंकों में बस तीन दिन काम होंगे. इस हफ्ते कुछ छुट्टियां पड़ रही हैं और इसी के साथ महीने का दूसरा शनिवार भी होगा, जिसके चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे. गुड़ी पड़वा, उगादी और ईद की छुट्टियां इसी हफ्ते होने वाली हैं. आइए चेक कर लेते हैं कि बैंक कहां-कहां और कब-कब बंद रहने वाले हैं.

Bank Holidays on Eid, Ugadi/Gudi Padwa

9 अप्रैल को बंद रहेंगे बैंक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

9 अप्रैल यानी मंगलवार को देशभर में गुड़ी पड़वा, जिसे उगादी भी कहते हैं और इस दिन तेलुगु नववर्ष भी मनाते हैं, उसे देखते हुए बैंक बंद रहेंगे. देशभर में कई शहरों में इस त्योहार को देखते हुए बैंकों की छुट्टी घोषित है. इसके साथ ही इस दिन नवरात्र का पहला दिन भी होगा. महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, हैदराबाद- आंध्र प्रदेश, हैदराबाद- तेलंगाना, मणिपुर, गोवा, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

11 अप्रैल को बंद रहेंगे बैंक

11 अप्रैल को देशभर में ईद-उल-फित्र (Eid Ul-Fitr Holidays) मनाई जाएगी. इस दिन भी बैंकों की आधिकारिक छुट्टी रहेगी. महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, हैदराबाद- आंध्र प्रदेश, हैदराबाद- तेलंगाना, मणिपुर, गोवा, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

बस 3 दिन होगा काम

इस हफ्ते 13 अप्रैल को शनिवार पड़ रहा है और ये महीने का दूसरा शनिवार है. बैंकों में दूसरे और चौथे शनिवार को पूरी छुट्टी रहती है, तो ऐसे में बैंक इस दिन भी बंद रहेंगे. तो इस तरह इस हफ्ते बस सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को बैंकों में काम होगा.

Bank Holidays in April: (अप्रैल में कब-कब बंद रहेंगे बैंक?)

9 अप्रैल 2024- गुड़ी पड़वा/उगाड़ी फेस्टिवल/तेलगु न्यू ईयर और पहले नवरात्रि के कारण बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

10 अप्रैल 2024- ईद की वजह से कोच्चि और केरल में बैंक बंद रहेंगे.

11 अप्रैल 2024- ईद की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

13 अप्रैल 2024- महीने के दूसरे शनिवार की वजह से देश भर में बैंक बंद रहेंगे.

14 अप्रैल 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

15 अप्रैल 2024- हिमाचल दिवस के कारण गुवाहाटी और शिमला में बैंक बंद रहेगा.

17 अप्रैल 2024- श्री राम नवमी के त्योहार पर अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर,लखनऊ, पटना, रांची, शिमला मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेगा.

20 अप्रैल 2024- गरिया पूजा के चलते अगरतला में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

21 अप्रैल 2024- रविवार की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

27 अप्रैल 2024- चौथे शनिवार की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

28 अप्रैल 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.