दिसंबर के महीने में बैंकों का कामकाज प्रभावित रह सकता है. अगले महीने जहां हॉलिडे की छुट्टियां भी पड़ रही हैं वहीं बैंक यूनियन ने हड़ताल की घोषणा भी की थी, जिसके चलते बैंक कई दिनों पर बंद रह सकते हैं. अगर छुट्टियों की बात करें तो इस महीने 18 दिन बैंकों की आधिकारिक छुट्टी रहेगी. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. इसके अलावा, दिसंबर में बैंकों की 6 दिन की हड़ताल भी रहेगी, जिसपर बैंक बंद रह सकते हैं.

दिसंबर में कब-कब बंद रहेंगे बैंक?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1 दिसंबर, 2023- स्टेट इनॉग्रेशन डे/इंडिजेनस फेथ डे

4 दिसंबर, 2023- फीस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस ज़ेवियर

12 दिसंबर, 2023- Pa-Togan Nengminja Sangma

13 और 14 दिसंबर, 2023- Losoong/Namsoong

18 दिसंबर, 2023- U SoSo Tham का परिनिर्वाण दिवस

19 दिसंबर, 2023- गोवा लिबरेशन डे

25 दिसंबर, 2023- क्रिसमस

26 दिसंबर, 2023- क्रिसमस सेलिब्रेशन

27 दिसंबर और 30 दिसंबर- क्रिसमस और U Kiang Nangbah

वीकेंड की छुट्टियां कब-कब होंगी?

3 दिसंबर- रविवार

9 दिसंबर- दूसरा शनिवार

10 दिसंबर- रविवार

17 दिसंबर- रविवार

23 दिसंबर- चौथा शनिवार

24 दिसंबर- रविवार

31 दिसंबर- रविवार

कब हड़ताल पर जाएंगे बैंक?

AIEBA यानी All India Bank Employees' Association ने बीते दिनों ये घोषणा की वो 4 दिसंबर से लेकर 20 जनवरी तक अलग-अलग तारीखों पर हड़ताल पर जाएंगे.

4 दिसंबर - पीएनबी, एसबीआई और पंजाब एंड सिंध बैंक 

5 दिसंबर-  बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया

6 दिसंबर- केनरा बैंक और सेंट्रल बैंक ऑ‍फ इंडिया

7 दिसंबर- इंडियन बैंक और यूको बैंक

8 दिसंबर- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र

11 दिसंबर- प्राइवेट बैंकों की हड़ताल

जारी रहेगी ऑनलाइन बैंकिंग

दिसंबर में बैंकों का जैसा कैलेंडर दिख रहा है, उसके हिसाब से काफी दिन बैंक का काम प्रभावित रहेगा. लेकिन अच्छी खबर है कि इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग की सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. आप मोबाइल बैंकिंग के जरिए अपने अधिकतर काम निपटा सकेंगे. लेकिन अगर आपको डॉक्यूमेंटेशन का कोई काम है तो आपको छुट्टियों की लिस्ट देखकर अपनी प्लानिंग कर लेनी है, ताकि आप सही टाइम पर अपना काम निपटा लें.