Bank Holiday on Raksha bandhan 2023: 30 या 31? रक्षाबंधन पर कब बंद रहेंगे बैंक? किस दिन है छुट्टी? जानें
Bank Holiday on Raksha bandhan 2023: कुछ शहरों में राखी 30 अगस्त को है, वहीं कुछ शहरों में 31 अगस्त को, ऐसे में ये कंफ्यूजन है कि फिर रक्षाबंधन पर बैंकों की कब छुट्टी (Bank Holiday Raksha Bandhan 2023) रहेगी.
Raksha bandhan 2023 Bank Holiday: रक्षाबंधन आ गया है, लेकिन अभी भी इसकी तारीख को लेकर कंफ्यूजन दिखाई दे रही है. कुछ शहरों में जहां यह त्योहार 30 अगस्त को मनाया जा रहा है, वहीं कुछ शहरों में लोग 31 अगस्त को राखी (Raksha Bandhan 2023) मनाने वाले हैं. ऐसे में ये कंफ्यूजन भी पैदा हो गई है कि फिर रक्षाबंधन पर बैंकों की कब छुट्टी (Bank Holiday Raksha Bandhan 2023) रहेगी.
कब है रक्षाबंधन की छुट्टी?
इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया पड़ रहा है. 30 अगस्त को पूर्णिमा लग रही है. लेकिन, भद्रकाल होने के कारण 30 अगस्त को राखी नहीं बांधी जा सकती. वहीं, 31 अगस्त को पूर्णिमा कुछ समय के लिए है. इसलिए कन्फ्यूजन ये है कि रक्षाबंधन (Raksha Bandhan Correct date) कब मनानी चाहिए. अलग-अलग राज्यों में भी मान्यता के अनुसार, अलग-अलग तिथियों पर रक्षाबंधन मनाया जा रहा है.
रक्षाबंधन पर कब बंद रहेंगे बैंक?
30 अगस्त (बुधवार) को राजस्थान और हिमाचल प्रदेश सहित देश के कुछ राज्यों में 30 को रक्षाबंधन मनाया जाएगा तो बैंक बंद रहेंगे. जयपुर और शिमला में बैंक बंद रहेंगे. 31 अगस्त को भी उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, केरल असम जैसे राज्यों में रक्षा बंधन की छुट्टी रहेगी. इसके अलावा, श्री नारायण गुरु जयंती, Pang-Lhabsol के अवसर पर भी देश के कई अन्य राज्यों में छुट्टी रहेगी. 31 को देहरादून, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.
बता दें कि रक्षाबंधन पर बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी, लेकिन ऑनलाइन सर्विसेज़ मिलती रहेंगी. मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग सामान्यत: चलते रहेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें