ATM से 4 बार से अधिक पैसा निकाला तो कटेंगे 173 रुपये! सोशल मीडिया पर वायरल इस दावे की सच्चाई भी जान लीजिए
ATM Transaction fee: सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल है जिसमें इस बात का दावा किया जा रहा है कि महीने में चार बार से अधिक ATM ने निकासी पर आपको 173 रुपये चार्ज के देने होंगे.
ATM Transaction fee: सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के मैसेज फॉरवर्ड करते हैं. इसमें से ज्यादातर तो केवल मनोरंजन तक ही सीमित रहते हैं, तो कुछ का उद्देश्य भोले-भाले मासूम लोगों को ठगना होता है. वहीं एक बड़ा तबका सोशल मीडिया पर सिर्फ फर्जी खबर फैलाता रहता है. इनका मकसद सिर्फ फेक न्यूज के जरिए व्यवस्था में गड़बड़ी पैदा करना है. ऐसा ही एस सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें इस बात का दावा किया जा रहा है कि अगर आपने अपने ATM से एक महीने में चार बार से अधिक बार पैसा निकाला तो आपको ट्रांजैक्शन फीस के रूप में 173 रुपये देने होंगे. आइए जानते हैं कि क्या है इस वायरल मैसेज की सच्चाई.
क्या है वायरल मैसेज
इस वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि ATM से चार बार से अधिक पैसा निकालने पर आपको 150 रुपये टैक्स और 23 रुपये सर्विस चार्ज के देने होंगे. इसका मतलब है कि आपको कुल 173 रुपये चार्ज के रूप में देने होंगे. इस मैसेज में बताया गया है कि यह नियम 1 जून से बैंकों ने लागू कर दिया है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
क्या है वायरल मैसेज की सच्चाई
सरकार की तरफ से ऐसे फर्जी मैसेज की सच्चाई पता करने वाली संस्था पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Factcheck) ने इस वायरल मैसेज की पड़ताल की और पाया कि यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) या किसी भी अन्य बैंक की तरफ से ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है और न ही ATM से कैश निकालने के नियमों में कोई परिवर्तन किया गया है.
क्या है नियम
पीआईबी ने बताया कि बैंकों के ATM से कैश निकालने के नियम पहले जैसे ही हैं. इसमें कस्टमर्स अपने बैंक के ATM से महीने की 5 निकासी बिल्कुल फ्री कर सकते हैं. इसके बाद निकासी करने पर आपको अधिकतम 21 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन और यदि कोई टैक्स हो तो देना होता है.
ऐसे मैसेज से रहें सावधान
पीआईबी ने लोगों से ऐसे किसी मैसेज के जाल में नहीं फंसने की सलाह दी है. PIB ने कहा कि ऐसे किसी भी मैसेज जिसकी प्रमाणिकता पर आपको संदेह हो, शेयर करने से बचें. लोगों को लुभावने ऑफर और भ्रामक तथ्यों वाले ऐसे मैसेज को आगे शेयर करने से बचना चाहिए.