अगर आप ऑनलाइन खाना मंगाकर अपने मनपसंद व्यंजन का लुत्फ लेना चाहते हैं तो आप इसे आधे दाम पर भी मंगा सकते हैं. सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा के रुपे डेबिट कार्ड से स्विगी से खाना ऑर्डर करने पर आपको फ्लैट 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. बैंक अपने कस्टमर को यह खास ऑफर ऑनलाइन फूड ऑर्डर लेने वाली कंपनी स्विगी के साथ मिलकर दे रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे ले सकते हैं ऑफर का लाभ

स्विगी और बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से पेश इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको बैंक ऑफ बडौदा के रुपे डेबिट कार्ड से ऑर्डर का पेमेंट करना होगा. यह ऑफर 30 अगस्त 2019 तक है. यहां ध्यान रखें कि यह आपका स्विगी पर पहला ऑर्डर होना चाहिए. इसके लिए स्विगी की वेबसाइट www.swiggy.com पर विजिट करें. यहां अपना फूड ऑर्डर करें और चेक आउट करें. ट्रांजेक्शन के दौरान अप्लाई सेक्शन में एक प्रोमोकोड RUPAYNEW को इस्तेमाल करें. यहां ध्यान रहे कि ये ट्रांजेक्शन पूरी तरह रुपे डेबिट कार्ड से होना चाहिए.

इन बातों का रखें ध्यान

इस ऑफर का लाभ एक यूजर को एक बार ही मिलेगा. यह पहले स्विगी ऑर्डर पर लागू है. आपको बता दें डोमिनोज पिज्जा रेस्टोरेंट में यह ऑफर लागू नहीं है. अगर आपको इस ऑफर को लेकर कुछ पूछना है तो आप support@swiggy.in पर ई-मेल कर सकते हैं. साथ ही रुपे कार्ड से किया गया ट्रांजेक्शन फेल होता है तो आप इसके लिए इसी मेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं.