बेकार पड़े Savings Account बंद कराने का आसान तरीका, फोलो करें ये प्रोसेस
फाइनेंशियल एडवाइजर मानते हैं कि बेकार पड़े या जिन्हें आप ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते उन अकाउंट्स को बंद करा देना समझदारी है. जरूरत से ज्यादा सेविंग अकाउंट रखने के कई नुकसान होते हैं.
बैंक (Bank) आजकल अकाउंट पर कई तरह के ऑपरेशनल चार्ज वसूलते हैं. अगर आपके पास एक से ज्यादा बैंक सेविंग अकाउंट्स (Savings Account) हैं तो जाहिर है इन पर चार्ज भी ज्यादा लगता होगा. फाइनेंशियल एडवाइजर मानते हैं कि बेकार पड़े या जिन्हें आप ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते उन अकाउंट्स को बंद करा देना समझदारी है. जरूरत से ज्यादा सेविंग अकाउंट रखने के कई नुकसान होते हैं. अगर आपको भी लगता है कि आपके पास अनावश्यक सेविंग अकाउंट्स हैं तो आप उसे क्लोज करा सकते हैं. लेकिन, बैंक अकाउंट को बंद कराना काफी मुश्किल माना जाता है. लेकिन, अगर सही ढंग से प्रोसेस फोलो किया जाए तो ये आसान है.
सबसे पहले अकाउंट की समीक्षा करें
सेविंग्स अकाउंट को बंद करवाने से पहले इसकी समीक्षा करनी जरूरी है. इसमें यह देखें कि उस अकाउंट से कहीं आपके लोन की ईएमआई तो नहीं जाती,या निवेश के पैसे तो नहीं कटते या फिर कोई ट्रेडिंग अकाउंट तो लिंक्ड नहीं है. अगर ऐसा नहीं है तो आप उस अकाउंट को बंद करा सकते हैं. अकाउंट बंद करते समय आपको डी-लिंकिंग अकाउंट फॉर्म भरना पड़ सकता है.
फैसले से पहले अकाउंट को करें जीरो बैलेंस
जब आप यह तय कर लेते हैं कि आपको कौन सा बैंक सेविंग अकाउंट बंद कराना है तो उस अकाउंट से सारे पैसे निकाल लें. यह काम आप एटीएम से या ऑनलाइन ट्रांसफर की मदद से कर सकते हैं.
सेविंग्स अकाउंट बंद करने के लिए भरें यह फॉर्म
अपना बैंक अकाउंट बंद करवाने के लिए आपको खुद ब्रांच जाकर क्लोजर फॉर्म भरना होगा. आपको यह भी बताना होगा कि आप अपना संविंग्स अकाउंट क्यों बंद करवा रहे हैं. अगर आपके खाते में पैसे हैं और आप उसे किसी दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करवाना चाहते हैं तो आपको एक और फॉर्म भरना होगा.
देने होंगे ये दस्तावेज
अगर आप अपना सेविंग्स अकाउंट बंद करवाने जा रहे हैं तो इस्तेमाल न की गई चेकबुक और डेबिट कार्ड जरूर साथ ले जाएं. क्लोजर फॉर्म के साथ बैंक आपसे ये दोनों चीजें जमा करने को कह सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
देना पड़ सकता है क्लोजर चार्ज
आम तौर पर सेविंग्स अकाउंट ओपन कराने के 14 दिनों के भीतर उसे बंद करवाने पर बैंक कोई चार्ज नहीं लेते हैं. 14 दिन से लेकर 1 साल की अवधि के दौरान अकाउंट बंद करवाने पर आपको क्लोजर चार्ज देना पड़ सकता है. एक साल से पुराने खाते को बंद करवाने पर बैंक आम तौर पर कोई चार्ज नहीं लेते हैं.