Bandhan Bank deposit rates: रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद से बैंकों की तरफ से आपकी जमा पूंजी पर इंट्रेस्ट रेट बढ़ाया जा रहा है. इसी सिलसिले में बंधन बैंक (Bandhan Bank) ने सेविंग अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी की है. नई ब्याज दर 22 अगस्त से लागू हो चुकी है. फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स तक की बढ़ोतरी की गई है. बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक अब एफडी पर इंट्रेस्ट रेट 3 फीसदी से 7.50 फीसदी के दायरे में है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक,  7-14 दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट रेट 3 फीसदी, 15-30 दिनों के लिए 3 फीसदी, 31 दिन से 2 महीने के लिए 3.50 फीसदी,  2-3 महीने, 3-6 महीने और 6 महीने से 1 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट रेट 4.50 फीसदी, 1 साल से 18 महीने, 18 महीने से ज्यादा 2 साल से कम, 2 साल से लेकर 3 साल से कम, 3 साल से लेकर 5 साल से कम के एफडी पर इंट्रेस्ट रेट 7 फीसदी हो गया है. 

इंट्रेस्ट इनकम कटेगा TDS

5 साल से लेकर 10 साल तक के एफडी पर इंट्रेस्ट रेट 5.60 फीसदी है. सीनियर सिटीजन को इंट्रेस्ट रेट में 75 बेसिस प्वाइंट्स तक का एडिशनल लाभ मिल रहा है. यह एफडी 2 करोड़ रुपए तक का हो सकता है.  जानकारी के लिए बता दें कि इंट्रेस्ट इनकम पर TDS काटा जाएगा. अगर कस्टमर का पैन नंबर कोट नहीं किया है तो टीडीएस रेट ज्यादा होगा. अगर समय से पहले एफडी को तोड़ दिया जाता है तो 1 फीसदी की पेनाल्टी लगेगी.

सेविंग अकाउंट पर कितना मिलेगा इंट्रेस्ट

सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले इंट्रेस्ट रेट को भी 22 अगस्त से रिवाइज किया गया है. बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, डोमेस्टिक सेविंग अकाउंट के लिए रोजाना आधार पर 1 लाख की जमा पूंजी पर 3 फीसदी का इंट्रेस्ट मिलेगा. 1 लाख से लेकर 10 लाख तक के बैलेंस पर 6 फीसदी का ब्याज मिलेगा, 10 लाख से ज्यादा और 2 करोड़ तक के बैलेंस पर 6.25 फीसदी का ब्याज मिलेगा. 2 करोड़ से लेकर 10 करोड़ तक के बैलेंस पर 6 फीसदी का ब्याज मिलेगा. 10 करोड़ से लेकर 100 करोड़ तक बैलेंस पर 6 फीसदी का ब्याज मिलेगा. अगर किसी के अकाउंट में 100 करोड़ से ज्यादा जमा होता है तो वह इंट्रेस्ट रेट के लिए ब्रांच मैनेजर से संपर्क करे.