Bank Half Day Close on Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही है. 22 जनवरी को होने वाले इस भव्य समारोह से पूरे देश से विशिष्ट अतिथियों को निमंत्रण भेजा जा रहा है. राम मंदिर के इस समारोह का हिस्सा ज्यादा से ज्यादा लोगों को बनाने के लिए केंद्र सरकार ने पहले ही सभी केंद्र सरकार के कार्यालयों में 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक की छुट्टी का एलान कर दिया है. अब वित्त मंत्रालय ने भी सभी सरकारी बैंकों में 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक की छुट्टी का एलान कर दिया है. 

बैंकों में रहेगी आधे दिन की छुट्टी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्रालय ने एक सर्कुलर में बताया कि सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक/सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियां/सार्वजनिक क्षेत्र के वित्तीय संस्थान और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अयोध्या राम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे तक आधे दिन की बंदी रखेंगे.

केंद्र सरकार के सभी ऑफिस रहेंगे बंद

बता दें कि इसके पहले केंद्र सरकार ने भी अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कारण 22 जनवरी को देश भर में केंद्र सरकार के सभी कार्यालय आधे दिन के लिए बंद रखने का एलान कर दिया है.

मंत्रालय ने केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों/विभागों को जारी आदेश में कहा, "अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न 22 जनवरी 2024 को पूरे भारत में मनाया जाएगा. इस उत्सव में कर्मचारी भाग ले सकें, इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि पूरे भारत में केंद्र सरकार के सभी कार्यालय, केंद्रीय संस्थान और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान 22 जनवरी 2024 को दोपहर ढाई बजे तक आधे दिन के लिए बंद रहेंगे." 

अगले हफ्ते लॉन्ग वीकेंड का मौका

जनवरी के महीने का आखिरी लॉन्‍ग वीकेंड भी अगले हफ्ते में ही पड़ने वाला है. आने वाले सप्‍ताह में 26 जनवरी शुक्रवार को गणतंत्र दिवस की छुट्टी रहेगी. इसके बाद शनिवार को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण देश भर के बैंकों में अवकाश रहेगा और रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में लगातार तीन दिनों तक देशभर में बैंकों में कामकाज नहीं होगा. 

देख लीजिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट

  • 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन समारोह के कारण बैंकों में आधे दिन की छुट्टी.
  • 22 जनवरी को इंफाल में इमोइनु इरतपा की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
  • 23 जनवरी को गान-नगाई के कारण मणिपुर में बैंकों की छुट्टी होगी.
  • 25 जनवरी को उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु में मोहम्मद हजरत अली के जन्मदिन के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 26 जनवरी जनवरी को गणतंत्र दिवस पर पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे.
  • 27 जनवरी को चौथे शनिवार के कारण सभी बैंकों में अवकाश रहेगा.
  • 28 जनवरी को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.