Axis Bank Service Charges: प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने कस्टमर्स के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है. अगर आपका बैंक में सेविंग्स या फिर सैलरी अकाउंट है, तो आपको 1 जून से ज्यादा खर्च देना होगा. इसका मतलब ये कि बैंक ने अपने सैलरी और सेविंग्स अकाउंट पर सर्विस चार्ज (Service Charge) को बढ़ा दिया है. बैंक ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि, नई सर्विस चार्ज 1 जून और 1 जुलाई 2022 के लिए लागू किए गए हैं. आइए जानते हैं अब कितना देना होगा चार्ज.

मिनिमम बैलेंस चार्ज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें अगर आप अपने अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं रखते हैं तो 1 तारीख के बाद से आपको ज्यादा चार्ज देना होगा. बैंक ने मिनिमम बैलेंस पर लगने वाले मंथली सर्विस चार्ज (Monthly Service Charge) में भी इजाफा कर दिया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ऑटो डेबिट फेल होने पर लगने वाले चार्ज में हुआ इजाफा

बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, बैंक ने कस्बों और ग्रामीण इलाकों में मिनिमम बैलेंस की लिमिट को 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 कर दिया है. इसके साथ ही ऑटो डेबिट फेल होने पर लगने वाले चार्ज में भी इजाफा हो गया है. 

1 जून से इन सर्विसेस के लिए इतना देना होगा चार्ज

1. मिनिमम बैलेंस के लिए - मेट्रो सिटी में रहने वाले लोगों को अधिकतम मंथली सर्विस चार्ज 600 रुपये देना होगा. वहीं, अगर अर्ध ग्रामीण इलाकों को बात करें तो इन लोगों को 300 रुपये और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को 250 रुपये खर्च करने होंगे. 

2. NACH डेबिट फेलयर फीस को बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया है. अगर पहली बार ऐसा होता है तो 375 रुपये, दूसरी बार में 425 रुपये और तीसरी बार में 500 रुपये देने होंगे. इसके अलावा ऑटो डेबिट फेल पर लगने वाले चार्ज को 200 से बढ़ाकर 250 कर दिया है.

3. अगर कस्टमर्स बैंक से Cheque Book इश्‍यू कराते हैं तो इसके ल‍िए भी उन्हें ज्‍यादा कीमत चुकानी पड़ेगी. बदलाव के बाद प्रति लीफ चेक बुक की कीमत 2.50 रुपये से बढ़ाकर 4 रुपये कर दी गई है. यह बदलाव भी 1 जुलाई से प्रभावी होगा. फिजिकल डिटेल और डुप्लीकेट पासबुक फीस के तौर पर 75 रुपये की बजाय अब 100 रुपये देने होंगे. यह बदलाव भी 1 जुलाई से प्रभावी होगा.