ATM, क्रेडिट और डेबिट कार्ड में क्या होता है अंतर? आपके लिए ये जानना जरूरी है
एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के जरिये पैसों का ट्रांजेक्शन करते हैं. लेकिन इन अलग-अलग कार्ड में कुछ खास अंतर भी है जो इसके इस्तेमाल को अलग कर देता है.
आपका क्रेडिट स्कोर आपके क्रेडिट कार्ड एप्लिकेशन पर असर डालता है. (रॉयटर्स)
आपका क्रेडिट स्कोर आपके क्रेडिट कार्ड एप्लिकेशन पर असर डालता है. (रॉयटर्स)
आज के समय में बैंक या दूसरे वित्तीय संस्थान कार्ड बेस्ड ट्रांजेक्शन की सुविधा देते हैं. इसी के तहत लोग एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के जरिये पैसों का ट्रांजेक्शन करते हैं. लेकिन इन अलग-अलग कार्ड में कुछ खास अंतर भी है जो इसके इस्तेमाल को अलग कर देता है. ये कार्ड लोगों की खरीदारी को और आसान बनातें हैं. साथ ही यह रिटेल सेलर्स को बिलिंग से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने में भी मददगार है. आइए यहां जानते हैं कि आखिर इन तीनों कार्ड में क्या अंतर है.
एटीएम कार्ड
- एटीएम कार्ड का उपयोग केवल कैश निकालने के लिए एटीएम मशीनों में किया जा सकता है
- इस कार्ड से ट्रांजेक्शन के लिए आपको एक पर्सनल आईडेंटिफिकेशन नंबर (PIN) की जरूरत होती है
- एटीएम कार्ड आपके करेंट अकाउंट या बैंक में रखे सेविंग अकाउंट से जुड़ा होता है
- एटीएम कार्ड क्रेडिट ऑफर नहीं करता है और इसलिए पैसा रीयल टाइम के आधार पर काटा जाता है
- यदि एटीएम से किसी दूसरे बैंक की एटीएम मशीन में ट्रांजेक्शन किया जा रहा हो तो एटीएम से पैसे निकालने पर चार्ज देना होता है.
डेबिट कार्ड
- डेबिट कार्ड में वो सारी सुविधाएं होती हैं जो क्रेडिट कार्ड में है लेकिन यह क्रेडिट की अनुमति नहीं देता है
- एटीएम कार्ड की तरह, आपको अपनी खरीदारी पूरी करने के लिए चार अंकों की पर्सनल आईडेंटिफिकेशन नंबर की जरूरत होती है
- एटीएम मशीनों के अलावा, डेबिट कार्ड का यूज स्टोर या रेस्टोरेंट में किया जा सकता है और इसका उपयोग ऑनलाइन पेमेंट के लिए भी किया जा सकता है
- एटीएम कार्ड की तरह, डेबिट कार्ड आपको अपने सेविंग अकाउंट से पैसे का इस्तेमाल करने की अनुमति देता है
- यह क्रेडिट कार्ड से अलग है क्योंकि कस्टमर को ब्याज का भुगतान नहीं करना पड़ता है
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
क्रेडिट कार्ड
- क्रेडिट कार्ड एटीएम से पैसे निकालने की भी सुविधा देते हैं, इसका उपयोग ज्यादातर लोन के ऑप्शन के रूप में किया जाता है और इस बैंक कस्टमर के क्रेडिट की पड़ताल करने के बाद ही जारी करते हैं
- आपका क्रेडिट स्कोर आपके क्रेडिट कार्ड एप्लिकेशन पर असर डालता है. बहुत सारे क्रेडिट कार्ड एप्लिकेशन आपके टोटल स्कोर पर निगेटिव असर डालते हैं
- क्रेडिट कार्ड से कस्टमर किसी भी प्रॉडक्ट को खरीद सकता है जो उसकी खर्च सीमा के भीतर है और बाद में वह उसका पेमेंट करता है
- क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन पर कई ब्रांड सर्विस पर आकर्षक डिस्काउंट भी देते हैं.
- क्रेडिट कार्ड में कई वेरिएंट हैं जो कई प्रकार की एक्टिविटी के लिए ऑफर करते हैं. इसमें शॉपिंग और खाना-पीना से लेकर फ्लाइट टिकट बुक करने तक की सुविधा है.
- क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट तय समससीमा में करना होता है. ऐसा नहीं करने पर पेनाल्टी और ब्याज चुकाना होता है.
Reported By:
सौरभ सुमन
Edited By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Fri, Nov 08, 2019
06:46 PM IST
06:46 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़