ATM vs CDM machine: आपने पैसे निकालने के लिए एटीएम (ATM) का इस्तेमाल कई बार किया है. लेकिन क्या कभी आपने सीडीएम (CDM) का इस्तेमाल किया है? दरअसल एटीएम मशीन की तरह ही एक और मशीन होता है सीडीएम यानी कैश डिपोजिट मशीन (Cash Deposit Machine). इस मशीन से आप बैंक अकाउंट में कैश जमा कर सकते हैं. भारतीय स्टेट बैंक समेत कई बैंक सीडीएम मशीन की भी सुविधा देते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीडीएम एक तरह की एटीएम मशीन होती है जिसकी मदद से आप अपने अकाउंट में डेबिट कार्ड की मदद से पैसे जमा भी कर सकते हैं. कैश जमा करने पर आपको ट्रांजेक्शन रसीद भी मिलती है. इस मशीन से आप बिना ब्रांच गए कई तरह की बैंकिंग सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं. हालांकि देश में सीडीएम मशीन की सुविधा सीमित है.

CDM मशीन के हैं कई फायदे

  • आपके बैंक अकाउंट में पैसे तुरंत डिपोजिट हो जाते हैं
  • कैश जमा करने की फास्ट और सुविधाजनक मशीन कहलाती है
  • इस मशीन से आप बिना किसी कागज के यानी पेपरलेस ट्रांजेक्शन कर सकते हैं
  • बैंक अपने मुताबिक सीडीएम में लेनदेन की सीमा तय करते हैं. 
  • इस मशीन से आप अपने पीपीएफ, आरडी और लोन अकाउंट्स में भी पैसा जमा कर सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

  • एसबीआई सीडीएम मशीन में एक बार में 200 नोट डिपॉजिट किया जा सकता है
  • सीडीएम मशीन सिर्फ 100, 500 और 2000 रुपये के नोट को ही स्वीकार करता है. 

ये सेवाएं भी हैं उपलब्ध

  • इस मशीन से आप अपने अकाउंट के अलावा दूसरे बैंक के अकाउंट से कैश भी निकाल सकते हैं
  • इस मशीन से आप अपना पिन भी बदल सकते हैं. इसे समय-समय पर बदलते रहना चाहिए
  • अपने खाते में वर्तमान बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं. यह सुविधा मेन ऑप्शन स्क्रीन पर उपलब्ध है
  • सीडीएम से आप मिनी स्टेटमेंट भी निकाल सकते हैं. इसमें अंतिम 10 ट्रांजेक्शन की विस्तृत जानकारी ले सकते हैं.