बदल गए ये 6 जरूरी नियम, आपके लिए जानना है जरूरी
नया साल आ गया है. आज 1 जनवरी 2020 से कई ऐसे जरूरी बदलाव होने जा रहे हैं, जो सीधे तौर पर हमारी जिंदगी से जुड़े हैं. इनमें हालमार्क ज्वेलरी, Aadhaar-PAN लिंकिंग, बीमा प्रीमियम, चिप वाले EMV कार्ड, ATM विड्राल और Fastag शामिल है.
नया साल आ गया है. आज 1 जनवरी 2020 से कई ऐसे जरूरी बदलाव होने जा रहे हैं, जो सीधे तौर पर हमारी जिंदगी से जुड़े हैं. इनमें हालमार्क ज्वेलरी, Aadhaar-PAN लिंकिंग, बीमा प्रीमियम, चिप वाले EMV कार्ड, ATM विड्राल और Fastag शामिल है.
ज्वेलरी हॉलमार्किंग अब अनिवार्य
सोने-चांदी की ज्वेलरी पर हॉलमार्किंग (Hallmarking) अनिवार्य होगी. हालांकि, ग्रामीण इलाकों में 1 साल तक छूट रहेगी. ज्वेलरी पर हॉलमार्किंग के नियम 2000 से लागू हैं, लेकिन हॉलमार्किंग अनिवार्य नहीं थी.
मार्च तक Aadhaar-PAN लिंकिंग जरूरी
नए साल में आधार और पैन की लिंकिंग की डेडलाइन भी खत्म होगी. दरअसल, पहले 31 दिसंबर तक पैन आधार से लिंक कराना जरूरी था लेकिन अब मार्च 2020 तक का समय मिला है. अगर आपने नई डेडलाइन तक लिंकिंग नहीं कराई तो मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.
बीमा पॉलिसी : प्रीमियम महंगा होगा
IRDA ने चेंज लिंक्ड और नॉन लिंक्ड जीवन बीमा पॉलिसी में बदलाव की घोषणा की है. इससे प्रीमियम महंगा होगा. वहीं, LIC ने क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर लगने वाले चार्ज को भी खत्म करने की घोषणा की है.
चिप वाले कार्ड ही चलेंगे
31 दिसंबर तक पुराने डेबिट कार्ड को इलेक्ट्रॉनिक चिप वाले कार्ड (EMV) से बदलवाना जरूरी था. नए साल में पुराने डेबिट कार्ड से कैश नहीं निकाल पाएंगे. इसमें लगी मैग स्ट्रिप बेकार हो जाएगी, जिससे ATM ग्राहक का डेटा पहचानता है.
ATM से कैश निकालने के लिए ओटीपी
एसबीआई ने एटीएम से 10 हजार रुपए से ज्यादा कैश निकालने के नियम बदले हैं. रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक पैसे निकालने के लिए OTP अनिवार्य होगा.
फास्टैग अब जरूरी, वरना दोगुना टोल
15 जनवरी के बाद नेशनल हाईवे से गुजरने वाली गाड़ियों में फास्टैग अनिवार्य होगा. 1 करोड़ फास्टैग जारी हुए हैं. फास्टैग नहीं हुआ तो दोगुना टोल चुकाना होगा.