Ambedkar Jayanti 2023 Bank Holiday: अंबेडकर जयंती पर कहां-कहां होगी बैंकों की छुट्टी, देखें आपका शहर भी तो नहीं
Ambedkar Jayanti 2023 Bank Holiday: 14 अप्रैल को देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं. इस दिन अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में कई राज्यों में आधिकारिक अवकाश है, ऐसे में बैंक भी बंद रहेंगे.
(Representative Image: freepik)
(Representative Image: freepik)
Ambedkar Jayanti 2023 Bank Holiday: अगर आपका बैंक से कोई काम अटका पड़ा है तो अब आप अगले हफ्ते ही बैंक का काम करा पाएंगे. दरअसल, 14 अप्रैल यानी शुक्रवार, जोकि जाहिर है इस हफ्ते का आखिरी वीक डे है, को देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं. इस दिन अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में कई राज्यों में आधिकारिक अवकाश है, ऐसे में बैंक भी बंद रहेंगे. इस दिन अंबेडकर जयंती ही नहीं कुछ और त्योहार भी पड़ रहे हैं, जैसे- बोहाग बीहू, वैशाखी, बैसाखी महा बिशुभा संक्रांति, बीदू फेस्टिवल वगैरह. हालांकि, ये बता दें कि बैंक हर राज्य में बंद नहीं रहेंगे. देश में अलग-अलग त्योहारों और जयंती पर निर्भर करता है कि किस राज्य में छुट्टी रहेगी, किसमें नहीं.
किन शहरों में रहेगी अंबेडकर जयंती पर छुट्टी? (Ambedkar Jayanti 2023 bank Holiday, Baisakhi 2023 bank holiday- City-wise full list)
अंबेडकर जयंती, बीहू, बैसाखी के मौके पर जिन राज्यों में छुट्टी रहेगी, वो ये रहे-
अगरतला, अहमदाबाद, आईजवाल, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना), इम्फाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम.
अप्रैल में अब कितनी छुट्टियां बची हैं?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस बार अप्रैल में कुल 15 दिन बैंकों को बंद रहना था, लगभग आधा महीना बीत चुका है. लेकिन अभी भी आठ छुट्टियां पड़ी हैं, जिसमें तीन वीकेंड की छुट्टियां हैं.
- 14 अप्रैल (शुक्रवार)- डा. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/बोहाग बीहू
- 15 अप्रैल (शनिवार)- वीशू/बोहाग बीहू/हिमाचल दिवस/बंगाली नववर्ष
- 16 अप्रैल (रविवार)- सप्ताहांत
- 18 अप्रैल (मंगलवार)- शब-ए-क़द्र
- 21 अप्रैल (शुक्रवार)- ईद-उल-फित्र (रमजान ईद)/गड़िया पूजा/जुमात-उल-विदा
- 22 अप्रैल (शनिवार)- महीने का चौथा शनिवार/रमजान ईद (ईद-उल-फित्र)
- 23 अप्रैल (रविवार)- सप्ताहांत
- 30 अप्रैल (रविवार)- सप्ताहांत
आरबीआई बैंकों के लिए तीन श्रेणियों में छुट्टियां जारी करता है- नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट एंड रियल-टाइम ग्रोस सेटलमेंट हॉलीडे, और बैंक्स क्लोजिंग अकाउंट्स. जरूरी नहीं है कि आरबीआई की हॉलीडे लिस्ट सभी राज्यों में एक सी लागू होती हो. आपको एक बार ये चेक कर लेना चाहिए कि आपके राज्य में उस दिन आधिकारिक छुट्टी है या नहीं. इस लिस्ट को आप देखकर अपने काम की पहले से प्लानिंग करके रख सकते हैं. इस बात का भी ध्यान रखें कि भले ही इन दिनों पर बैंकों में काम नहीं होता, लेकिन मोबाइल बैंकिंग और नेटबैंकिंग जैसी सारी सुविधाएं लगातार 24x7 काम करती रहती हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:22 AM IST