भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ओर से SBI Mega E-Auction शुरू किया जा रहा है. इसके तहत बैंक के पास बंधक पड़ी प्राॅपर्टी को नीलाम किया जा रहा है. यहां आपको अपनी पसंद की प्राॅपर्टी बेहद रियायती दरों पर मिल सकती है.
 
05 नवम्बर तक करें आवेदन
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपनी SBI Mega E-Auction स्कीम के तहत निलामी में हिस्सा लेने के लिए आपको 05 नवम्बर तक आवेदन करना होगा. इस नीलामी के तहत देश के किसी भी कोने में प्राॅपर्टी खरीदी जा सकती है.
 
यहां करें रजिस्ट्रेशन
बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस नीलामी में हिस्सा लेने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की की ओर से जारी की गई दो वेबसाइटों http:  //sbi.auctiontiger.net or https://bankeauctions.com पर जा कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इन वेबसाइटों पर प्रापर्टी की डिटेल भी दी गई जहां आप अपनी पसंद की प्रापर्टी को चुन सकते हैं.
 
 
हर तरह की प्राॅपर्टी है मौजूद
बैंक की ओर से नीलाम की जा रही प्राॅपर्टी में कॉमर्शियल, रेजिडेंशियल और इंडस्ट्रियल सभी तरह की प्राॅपर्टी है. आपको वेबसाइट पर रजिस्ट्रेन कराने पर बैंक की ओर से तय की गई EMD और रिजर्व प्राइस की भी जानकारी मिल जाएगी.