देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में अगर आपका खाता है तो आपके लिए चौंकाने वाली खबर है. SBI ने अपने ग्राहकों को खास SMS भेजना शुरू कर दिया है. यह एसएमएस उनके ATM कार्ड के लिए है. बैंक ने कहा है कि 28 नवंबर से ऐसे ATM बंद कर दिए जाएंगे. अगर 28 नवंबर तक ग्राहक अपने एटीएम को बैंक में बदलेगा नहीं तो उसका कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा. दरअसल, SBI अपने मैजिस्टिक डेबिट कार्ड को ब्लॉक कर रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है SBI का खास SMS

SBI ने ग्राहकों को जो SMS भेजा है उसमें कहा गया है कि 28 नवंबर 2018 से एसबीआई मैजिस्ट्रिप (मैग्नेटिक) डेबिट कार्ड ब्लॉक कर दिए जाएंगे. बैंक ने ग्राहकों के रजिस्टर्ड पते पर EMV कार्ड यानी चिप वाले कार्ड भेजना शुरू कर दिया है. बैंक ने ग्राहकों से कहा है कि वह जल्द से जल्द अपना EMV कार्ड एक्टिवेट कर लें, क्योंकि मैग्नेटिक डेबिट कार्ड बंद कर दिए जाएंगे. SBI ने यह कदम RBI की गाइडलाइंस के बाद उठाया है. आपको बता दें कि मैजिस्ट्रिप (मैग्नेटिक) डेबिट कार्ड को चिप वाले कार्ड से रिप्लेस किया जा रहा है. यह बदलाव ग्राहकों के लिए सुरक्षित बैंकिंग को देखते हुए लिया जा रहा है. 

31 दिसंबर है डेडलाइन

आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक, बैंक ने ज्यादा सुरक्षित चिप वाले EMV कार्ड देना शुरू किया है. सभी बैंकों को अपने पुराने डेबिट कार्ड को रिप्लेस करके चिप कार्ड को लागू करना है. इसकी डेडलाइन 31 दिसंबर 2018 है. लेकिन, SBI ने अपने ग्राहकों को 28 नवंबर तक का ही समय दिया है. नए कार्ड के लिए आप ऑनलाइन बैंकिंग या बैंक की ब्रांच में जाकर अप्लाई कर सकते हैं. बैंकों ने फरवरी 2017 से पुराने कार्ड बंद कर दिए हैं. इसके बाद दिए गए सभी कार्ड चिप कार्ड हैं. 31 दिसंबर 2018 से पुराने कार्ड पूरी तरह बंद किए जाने हैं.

बैंक ने अपनी वेबसाइट पर दी हैं इसकी जानकारी- https://bank.sbi/portal/web/personal-banking/magstripe-debit-cardholders

क्यों बंद हो रहे हैं पुराने कार्ड

पुराने ATM और डेबिट कार्ड के पीछे की तरफ एक काली पट्टी नजर आती है. यही काली पट्टी मैग्नेटिक स्ट्रिप है, जिसमें आपके खाते की पूरी जानकारी दर्ज होती है. ATM में इसे डालने के बाद पिन नंबर डालते ही आप अपने खाते से पैसे निकल पाते हैं. खरीदारी के समय ऐसे कार्ड्स को स्‍वाइप किया जाता है. आरबीआई के मुताबिक, मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप कार्ड अब पुरानी टेक्‍नोलॉजी पर आधारित हैं. ये कार्ड्स पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं, इसलिए इन्‍हें बंद किया जा रहा है. इनकी जगह EMV चिप कार्ड को तैयार किया गया है. यह नई टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं और ज्यादा सुरक्षित हैं.

चोरी नहीं होगा डाटा

EVM चिप वाले डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर एक छोटी चिप लगी होगी, जिसमें आपके खाते की पूरी जानकारी होती है. यह जानकारी इनक्रिप्टेड होती है, ताकि कोई इसके डाटा की चोरी न कर सके. EMV चिप कार्ड में ट्रांजेक्‍शन के दौरान यूजर को सत्‍यापित करने के लिए एक यूनिक ट्रांजेक्‍शन कोड जनरेट होता है, जो वेरिफिकेशन को सर्पोट करता है जबकि मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप कार्ड में ऐसा नहीं होता है.