होम और कार लोन लेने वालों के लिए एक अच्‍छी खबर है. SBI के बाद अब पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी लोन सस्‍ता कर दिया है.  पीएनबी ने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) में 0.10 प्रतिशत अंक की कटौती की है. यह कटौती विभिन्न समयावधि के कर्ज के लिये की गई है. पीएनबी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि यह कटौती 1 मार्च 2019 से लागू होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कटौती के बाद अब इतना हुआ पीएनबी का एमसीएलआर

एक साल के कर्ज पर ब्याज दर 8.55 प्रतिशत से कम कर 8.45 प्रतिशत कर दी गयी है. वहीं तीन साल की अवधि के कर्ज के लिये ब्याज दर कम कर 8.65 प्रतिशत होगी. एक दिन/ एक महीना / तीन / छह महीने के लिये एमसीएलआर को भी 0.10 प्रतिशत कम कर क्रमश: 8.05 प्रतिशत, 8.10 प्रतिशत तथा 8.15 प्रतिशत कर दिया गया है. आधार दर 9.25 प्रतिशत पर बनी रहेगी.

एसबीआई ने भी घटाई थीं ब्‍याज दरें

इससे पहले, 8 फरवरी को देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने 30 लाख रुपये तक के होम लोन पर ब्याज दर 0.05 प्रतिशत कम करने की घोषणा की थी. उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक(RBI) ने 2018-19 की अंतिम द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.25 प्रतिशत कम कर 6.25 प्रतिशत कर दिया. इससे बैंकों के लिये कर्ज सस्ता करने का रास्ता साफ हुआ.