RBI monetary policy पर गवर्नर शशिकांत दास ने कहीं ये 10 बड़ी बातें
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को अपनी मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान कर दिया है. इस मौके पर RBI ने रेपो रेट में बड़ी कटौती का ऐलान किया है. RBI ने रेपो रेट में 0.35 फीसदी की कटौती की है.इस कटौती के बाद अब रेपो रेट घटकर 5.40 फीसदी हो गया है. रिजर्व बैंक के गवर्नर शशिकांत दास ने मॉनेटरी पॉलिसी के ऐलान के समय ये दस बड़ी बातें कहीं.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को अपनी मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान कर दिया है. इस मौके पर RBI ने रेपो रेट में बड़ी कटौती का ऐलान किया है. RBI ने रेपो रेट में 0.35 फीसदी की कटौती की है. रिजर्व बैंक ने लगातार 4 मौद्रिक नीति में 4 बार रेट कट का ऐलान किया गया है. इस कटौती के बाद अब रेपो रेट घटकर 5.40 फीसदी हो गया है. रिजर्व बैंक के गवर्नर शशिकांत दास ने मॉनेटरी पॉलिसी के ऐलान के समय ये दस बड़ी बातें कहीं.
RBI गवर्नर की दस बड़ी बातें
- दुनियाभर के सेंट्रल बैंक दरें घटा रहे हैं.
- रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा कि सिस्टम में पर्याप्त नकदी मौजूद है.
- घरेलू वजहों से जीडीपी अनुमान में कमी की गई है.
- दरों में सिर्फ 0.25 फीसदी की कटौती पर्याप्त नहीं थी.
- दरों में 0.50 फीसदी की कटौती करना सही नहीं था.
- NBFCs के लिए एक्सपोजर 15 से बढ़ाकर 20 फीसदी किया गया.
- खरीफ फसलों की बुआई में 6.6 फीसदी की गिरावट का अनुमान है.
- शहरी मांग, पैसेंजर कार बिक्री में कमी आई है.
- जून की बैठक के बाद ग्लोबल ग्रोथ में धीमापन बना हुआ है.