भारतीय रिजर्व बैंक के ब्याज दरों में कटौती के ऐलान के साथ ही भारतीय स्टेट बैंक ने भी अपने यहां इंटरेस्ट रेट कम करने का ऐलान किया है. एसबीआई (SBI) ने MCLR वाले सभी लोन की ब्याज दरों में 15 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की है. नई ब्याज दरें 10 अगस्त से लागू होंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टेट बैंक के इस कदम से एक साल के लिए MCLR वाले लोन पर ब्याज दर घटकर 8.25 फीसदी हो गई है. पहले यह 8.40 फीसदी थी. इससे पहले जुलाई में SBI ने MCLR में 5 प्वाइंट्स की कटौती की थी. इस कटौती के बाद होम लोन, कार लोन और दूसरे तरह के सभी लोन सस्ते हो गए. इस कटौती के बाद एक साल के लिए लोन पर ब्याज दर 8.45 फीसदी सालाना से घटकर 8.40 फीसदी हो गई थी.

बता दें कि एसबीआई ने बीती 1 जुलाई से होम लोन को सीधा रेपो रेट से जोड़ दिया था. यानी जब-जब रिजर्व बैंक अपनी ब्याज दरों में कटौती करेगा, एसबीआई के होम लोन का ब्याज भी कम हो जाएगा. एसबीआई ने मार्च में घोषणा की थी कि 1 मई से बचत खाता जमा और कम समय वाले कर्ज की दरों को रिजर्व बैंक की रेपो दर से जोड़ा जाएगा.

 

देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी

7 अगस्त, बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी क्रेडिट पॉलिसी की घोषणा करते हुए रेपो रेट में 0.35 फीसदी कटौती करने का ऐलान किया था. आरबीआई के इस कदम से होम और ऑटो लोन की ईएमआई पर बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. रिजर्व ने रेपो रेट 5.75 फीसदी से घटाकर 5.40 फीसदी और रिवर्स रेपो रेट 5.50 फीसदी से घटाकर 5.15 फीसदी कर दिया है.