Aadhaar-Jan Dhan Link: आधार से पीएम जन धन खाते को करें लिंक, 1.3 लाख रुपये तक का होगा फायदा
Aadhaar-Jan Dhan Link: इसमें बैंक अकाउंट की शुरुआत जीरो बैलेंस के साथ होती है. इसके अलावा ओवरड्राफ्ट और रूपे कार्ड समेत कई सुविधाएं मिलती है. प्रधानमंत्री जन धन योजना बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है.
Aadhaar-Jan Dhan Link: केंद्र सरकार की पीएम जन धन योजना (PM Jan-Dhan Yojana) को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. प्रधान मंत्री जन-धन योजना (PMJDY) के खाता धारक को बैंकिंग सर्विसेज के अलावा कई फाइनेंशियल बेनिफिट्स भी मिलते हैं. जन धन स्कीम के तहत खुले बैंक खाते के साथ मिले रूपे डेबिट कार्ड पर 30 हजार रुपये का लाइफ इंश्योरेंस कवर भी मिलता है.
पीएम जन धन योजना के तहत मिलने वाले फायदे
- जिसके पास कोई बैंक खाता न हो उसके लिए सेविंग्स बैंक खाता खोला जाता है.
- PMJDY खातों में मिनिमम बैलेंस बनाए रखने की कोई जरूरत नहीं पड़ती
- PMJDY खातों में जमा राशि पर ब्याज मिलता है.
- PMJDY खाताधारक को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है.
- रुपे डेबिट कार्ड के साथ 1 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर. वहीं 28 अगस्त, 2018 के बाद खोले गए नए पीएमजेडीवाई खातों के लिए यह कवर 2 लाख रुपये तक बढ़ा दिया गया है.
- 30,000 रुपये तक का जनरल इंश्योरेंस कवर.
- पात्र खाताधारकों (eligible account holders) को 10,000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट (OD) सुविधा भी मिल सकती है.
PMJDY खाताधारक को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) का लाभ मिल सकता है. वहीं उन्हें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), अटल पेंशन योजना (APY), सूक्ष्म इकाइयों का विकास और पुनर्वित्तएजेंसी बैंक (MUDRA) स्किम का भी लाभ मिल सकता है.
ध्यान रखें कि 1.3 लाख रुपये तक का ये लाभ तभी उठाया जा सकता है जब खाता आधार कार्ड से जुड़ा हो. मनी लॉन्ड्रिंग रोकने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री जन धन योजना बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है.
आधार को पीएम जन धन से कैसे लिंक करें?
ऐसे कई तरीके हैं जिनका उपयोग करके आप अपने आधार को पीएम जन धन योजना बैंक खाते से लिंक कर सकते हैं. ये हैं बैंक जाकर, एसएमएस सुविधा का उपयोग करके और एटीएम के जरिए.
आधार को प्रधानमंत्री जन धन योजना बैंक खाते से जोड़ने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार संख्या
- एटीएम कार्ड
- ओटीपी प्राप्त करने और एसएमएस भेजने के लिए आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
Zee Business Hindi Live यहां देखें