777 दिनों की इस FD पर बुजुर्गों को मिल रहा 8.05% का रिटर्न, जानिए ₹1,00,000 डिपॉजिट किए तो कितना फायदा मिलेगा
अगर आपके घर भी बुजुर्ग हैं और वो अपने रुपए को कहीं निवेश करना चाहते हैं, तो सेंट्रल बैंक में उनके लिए बेहतर ऑप्शन मिल सकता है. सेंट्रल बैंक में 777 दिनों की एक ऐसी FD स्कीम है जिसमें बुजुर्गों को 8.05% के हिसाब से ब्याज मिल जाएगा.
![777 दिनों की इस FD पर बुजुर्गों को मिल रहा 8.05% का रिटर्न, जानिए ₹1,00,000 डिपॉजिट किए तो कितना फायदा मिलेगा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/01/28/209194-loan-for-senior-citizens-1.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
निवेश के मामले में सीनियर सिटीजंस का सबसे ज्यादा भरोसा Fixed Deposit पर होता है. इस स्कीम में उन्हें पैसे डूबने का रिस्क नहीं दिखता और गारंटीड रिटर्न मिलता है. अगर आपके घर में भी बुजुर्ग हैं और वो अपने रुपए को कहीं निवेश करना चाहते हैं, तो सेंट्रल बैंक में उनके लिए बेहतर ऑप्शन मिल सकता है. सेंट्रल बैंक में 777 दिनों की एक ऐसी FD स्कीम है जिसमें बुजुर्गों को 8.05% के हिसाब से ब्याज मिल जाएगा.
दो साल और करीब डेढ़ महीने के टेन्योर वाली इस स्कीम का नाम है सेंट गरिमा सावधि जमा योजना (Cent Garima Term Deposit Scheme). इसमें आम लोगों को 7.55% के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. वहीं सीनियर सिटीजंस को .5 फीसदी ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है यानी बुजुर्गों को 8.05% ब्याज मिल रहा है. यहां जानिए 1 लाख रुपए डिपॉजिट करने पर बुजुर्गों को कितना फायदा मिलेगा, साथ ही इस स्कीम के तमाम फीचर्स.
जानिए ₹1,00,000 डिपॉजिट करने पर क्या मिलेगा
अगर बुजुर्ग इस स्कीम में निवेश करने का मन बनाते हैं और इसमें ₹1,00,000 डिपॉजिट करते हैं तो 8.05% ब्याज के हिसाब से उन्हें 18,490 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह मैच्योरिटी पर 1,18,490 रुपए मिलेंगे. वहीं अगर सामान्य लोग इसमें ₹1,00,000 डिपॉजिट करें तो 17,260 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह मैच्योरिटी रकम 1,17,260 रुपए होगी.
लोन की भी सुविधा मौजूद
TRENDING NOW
![महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211557-share-market.jpg)
महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर
![Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211509-gaon.jpg)
Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग
![Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211559-offmint.jpg)
Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील
![8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन 8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211309-8th-pay-commission-pension.png)
8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन
![New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट! New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211525-budget-startups.jpg)
New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!
सेंट्रल बैंक की इस खास डिपॉजिट स्कीम पर आपको लोन की भी सुविधा मिलती है. आप अपनी जमा राशि का 90 फीसदी रकम तक लोन के तौर पर ले सकते हैं. लोन की रकम पर ब्याज दर लागू फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेट्स से 1.00% ज्यादा होगी. एमआईडीआर,क्यूआईडीआर, एफडीआर के मामलों में ब्याज की राशि ऋण खातें में जमा की जाएगी. अगर आपने जमा अमाउंट पर लोन लिया हुआ है तो आपको प्रीमैच्योर विड्रॉल की सुविधा नहीं मिलेगी. स्कीम में आपको नॉमिनेशन की सुविधा भी मिलती है.
कैसे लें इसका फायदा
अगर आप इस स्कीम का फायदा लेना चाहते हैं तो ऑनलाइन /नेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग के जरिए ले सकते हैं. बैंक की ब्रांच में जाकर ऑफलाइन भी अकाउंट खुलवा सकते हैं. स्कीम में कम से कम 10,000 और अधिक से अधिक 10,00,00,000 रुपए तक जमा कर सकते हैं. अगर आप मैच्योरिटी से पहले राशि की निकासी करते हैं तो आपको 1% के हिसाब से पेनल्टी देनी होगी.
07:00 AM IST