कई बार ऐसा देखा गया है कि दो लोग क्रेडिट कार्ड के लिए एक साथ अप्लाई करते हैं, लेकिन दोनों को क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पाता. ऐसे में अक्सर लोग परेशान होते हैं कि उन्हें क्रेडिट कार्ड क्यों नहीं मिल सका है. कई बार यह देरी सिर्फ सामान्य होती है, लेकिन कई बार यह देरी एप्लिकेशन के अस्वीकार होने के कारण होती है. दरअसल, बैंक कोई क्रेडिट कार्ड एप्लिकेशन स्वीकार करने या अस्वीकार करने से पहले कुछ अहम बिन्दुओं पर विचार करते हैं. आइए देखते हैं कि किन कारणों से क्रेडिट कार्ड एप्लिकेशन रिजेक्ट हो जाता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आइए जानते हैं किन कारणों से नहीं मिलता क्रेडिट कार्ड-   

1- सैलरी कम होना

किसी भी व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड जारी करने से पहले बैंक यह जानने की कोशिश करते हैं कि रीपेमेंट करने की उसकी क्षमता क्या है. इसे जानने के लिए बैंक उस व्यक्ति की फॉर्म 16 या सैलरी स्लिप की मांग करते हैं. यदि उसकी सालाना आमदनी बैंक द्वारा तय दायरे में नहीं आती, तो उस व्यक्ति की एप्लिकेशन रिजेक्ट हो जाती है.

किस बैंक में क्रेडिट कार्ड लेने के लिए कितनी सैलरी की आवश्यकता होती है-

ICICI बैंक- 30 हजार से ऊपर

एक्सिस बैंक- 25 हजार से ऊपर

HDFC- 15 हजार से ऊपर

सिटी बैंक- 20 हजार से ऊपर

बैंकों द्वारा तय की गई यह सीमा समय-समय पर बदलती रहती है. बैंक आपको क्रेडिट कार्ड देने के लिए बिना किसी कारण के भी इनकार कर सकते हैं और इसके लिए वह कोई कारण बताने के लिए बाध्य नहीं होते हैं. 

2- ब्लैक लिस्टेड कंपनी या सेक्टर

बैंक ऐसी कंपनियों की एक सूची बनाकर रखते हैं, जिनके कर्मचारियों को क्रेडिट कार्ड देना वे असुरक्षित मानते हैं. ऐसे में अगर आप उस कंपनी में काम कर रहे हैं, जिसे बैंक ने ब्लैक लिस्ट में डाल रखा है, तो भी आपकी क्रेडिट कार्ड एप्लिकेशन रिजेक्ट हो सकती है. इसके अलावा कुछ बैंक कुछ खास क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को क्रेडिट कार्ड नहीं देते. ऐसे में अगर अप्लाई करने वाला व्यक्ति उनमें से ही किसी क्षेत्र में से आता है, तो उसकी एप्लिकेशन रिजेक्ट हो जाती है.

3- खराब क्रेडिट स्कोर

कुछ बैंक केवल उन्हीं लोगों को कार्ड देते हैं, जिनका पहले से कहीं लोन चल रहा हो. इस लोन से उस बैंक को उनके क्रेडिट स्कोर का पता चलता है. यानि ऐसे लोगों का क्रेडिट कार्ड एप्लिकेशन भी रिजेक्ट हो सकता है, जिनका कोई लोन न चल रहा हो, क्योंकि उनका कोई क्रेडिट स्कोर ही नहीं होता. इसके अलावा उन लोगों के क्रेडिट कार्ड एप्लिकेशन भी रिजेक्ट हो सकते हैं, जिनका क्रेडिट स्कोर खराब हो. अगर आपने अपना कोई लोन डिफॉल्ट किया हो या फिर आप अक्सर अपनी ईएमआई देर से अदा करते हों, तो ऐसी स्थिति में भी आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है.

4- कई क्रेडिट कार्ड

यही नहीं, फिजिकल वेरिफिकेशन न होने की स्थिति में भी आपकी एप्लिकेशन रिजेक्ट हो जाती है. इसके अलावा जिन लोगों के पास कई क्रेडिट कार्ड होते हैं, उनके साथ भी ऐसा हो सकता है. सबसे अहम बात यह है कि क्रेडिट कार्ड देने या न देने के नियम हर बैंक में अलग-अलग होते हैं और बैंक किसी व्यक्ति की एप्लिकेशन रिजेक्ट करने की वजह भी नहीं बताते.