₹2000 Note Ban: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मई में 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने का एलान किया था. इसके लिए सेंट्रल बैंक ने लोगों को 30 सितंबर तक का समय दिया था, जिसमें वो ये नोट बैंक में जमा या बदल सकते हैं. हालांकि, अभी भी करीब 24,000 करोड़ रुपये मूल्य के नोट बैंकों में वास नहीं आए हैं. लेकिन 30 सितंबर की डेडलाइन आने के पहले ही 2000 रुपये के नोट पर एक लेटेस्ट अपडेट आई है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon ने एलान कर दिया है कि वह 19 सितंबर, 2023 से कैश ऑन डिलिवरी पर 2000 रुपये के नोट को स्वीकार नहीं करेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेजन ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट की FAQs में इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि "हम फ़िलहाल ₹ 2,000 के करेंसी नोट स्वीकार कर रहे हैं. 19 सितंबर 2023 से,हम डिलीवरी पर कैश से भुगतान (COD) ऑर्डर या Cashloads के लिए ₹ 2000 के करेंसी नोट स्वीकार नहीं करेंगे. यह 19 मई 2023 को भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार है."

RBI ने 2000 रुपये के नोट को किया था बंद

RBI ने 19 मई को 2,000 रुपये मूल्य के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी. इसके लिए उपभोक्ताओं को 30 सितंबर तक ये नोट बैंकों में जमा करने या वहां पर बदलने की सुविधा दी गई है. RBI ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए अपने पास मौजूद 2,000 रुपये मूल्य के नोट 30 सितंबर तक बैंकों में जाकर जमा कर दें या उन्हें दूसरे नोट से बदल लें.

2000 रुपये के कितने नोट आए वापस?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 1 सितंबर को बताया कि 2000 रुपये के करीब 93 फीसदी नोट 31 अगस्त तक वापस आ चुके हैं. RBI ने बताया कि बैंकों के पास 3.32 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2000 रुपये के नोट वापस आ चुके हैं. अब 2,000 रुपये के सिर्फ 24,000 करोड़ रुपये मूल्य के नोट ही चलन में मौजूद हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें