समीर दीक्षित, नई दिल्ली: भारत से बाहर अगर कोई अमेरिका या यूरोप के किसी देश में जाना चाहता है तो सबसे पहले मन में सवाल आता है महंगा किराया. लेकिन आपको यहां बता दें कि देश में एक नई एयरलाइंस ने दिल्ली से अमेरिका की यात्रा के लिए महज 14999 रुपये का किराया रखा है. यानी आप 14999 रुपये में दिल्ली से अमेरिका या यूरोप जा सकते हैं. आइसलैंड की एयरलाइंस कंपनी  wow air ने दिल्ली से अपनी पहली फ्लाइट की शुरुआत की जो नॉर्थ अमेरिका और यूरोप को कनेक्ट करती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपका आश्चर्य करना स्वाभाविक है

ये सुनकर शायद आपको भरोसा नहीं हो रहा होगा कि ऐसा कैसे संभव है. लेकिन एयरलाइंस कंपनी का सबसे बड़ा दावा है कि वो सिर्फ 15000 रुपए में एयर टिकट दे रहा है. ज़ाहिर है आपको इस सस्ते टिकट के पीछे कोई झोल या मार्केटिंग स्ट्रेटेजी नज़र आ रही होगी. तो आपका सवाल वाजिब है क्यूंकि ये 15000 रुपए का टिकट लिमिटेड ऑफर है यानी महज़ चंद सीट ही इस किराये पर मिलेगी.(ये कितनी सीट होगी इसका खुलासा एयरलाइन ने नहीं किया है)

अतिरिक्त खर्च करना होगा

इस ऑफर के तहत आप 15000 रुपए में सिर्फ अमेरिका जा सकेंगे, वो भी बिना किसी सामान के और बिना कुछ फ्लाइट में खाए-पीए. मतलब साफ है कि जितनी सुविधा आपको चाहिए होगी, उतनी जेब आपको ढीली करनी होगी. अगर दिल्ली से अमेरिका तक के सफर में आप फ्लाइट में कुछ खाना पीना चाहते हैं तो उसके पैसे आपको देने होंगे. यही नहीं अपने साथ समान ले जाने के लिए भी लगेज का पैसा आपको ही देना होगा.

सस्ते किराए का दावा 

इन सबके बावजूद wow air का दावा है कि अन्य एयरलाइंस कंपनियों के मुकाबले हमारा किराया 20-25 प्रतिशत कम ही पड़ेगा. कंपनी का कहना है कि लगेज, विमान में खाना आदि का खर्च शामिल होने के बाद भी यह किसी दूसरी एयरलाइन के मुकाबले सस्ता ही पड़ेगा. wow air की उड़ान हफ्ते में 3 बार दिल्ली से होगी. 

एयरलाइन के सामने बड़ी चुनौती 

भारत में wow air ने कदम तो रख दिया लेकिन उसके सामने चुनौतियां भी कम नहीं हैं. एक तो एयरलाइन के पास फिलहाल सिर्फ एक wide body एयरक्राफ्ट A330 है. ऐसे में एक एयरक्राफ्ट के ज़रिए एयरलाइन के लिए ये हवाई सेवा लगातार बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है. आपको बता दें कि international फ्लाइट्स जो लंबी दूरी की होती है उसके लिए wide body aircraft का होना ज़रूरी है. दूसरी चुनौती ATF यानी हवाई जहाज़ के तेल की कीमत है. कीमतों में उतार चढ़ाव के बीच एयरलाइन के लिए सस्ते एयर टिकट के मॉडल पर टिके रहना बेहद मुश्किल है