Wifi on Flight: फ्लाइट के सफर में ऐसे तो कुछ घंटों में ही आप हजारों किलोमीटर का सफर कर लेते हैं, लेकिन इन कुछ घंटों में आपका कनेक्शन पूरी दुनिया से कट जाता है. फ्लाइट की सिक्योरिटी के लिए लोगों को विमान के टेक-ऑफ से लेकर लैंडिंग तक अपने फोन को फ्लाइट मोड में रखने को कहा जाता है. इसके चलते आप उन कुछ घंटों के लिए अपने फोन में इंटरनेट का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं कर पाते हैं. लेकिन अब आप फ्लाइट के अंदर भी अपनों से कनेक्टेड रह सकते हैं. टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयरलाइंस Vistara अपने कस्टमर्स के लिए एक ऐसी ही सर्विस लेकर आई है, जिसमें आप फ्लाइट के अंदर वाई-फाई का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

फ्लाइट के अंदर चलेगा इंटरनेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विस्तारा एयरलाइंस ने हाल में अपने Boeing 787-9 और Airbus A321 में पैसेंजर्स के लिए फ्लाइट के अंदर वाई-फाई सर्विस का एलान किया था.  एयरलाइन ने दावा किया वो देश की इकलौती ऐसी एयरलाइन जो अपने पैसेंजर्स को 35,000 फीट की ऊंचाई पर भी वाई-फाई की सर्विस दे रही है. हालांकि, विस्तारा एयरलाइंस का ये ऑफर केवल क्लब विस्तारा के मेंबर्स के लिए हैं.

कितना देना चार्ज

विस्तारा एयरलाइंस की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, पैसेंजर्स को फ्लाइट के अंदर वाईफाई सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए कम से कम 372.74 रुपये या 4.95 डॉलर चुकाने होंगे. हालांकि इस चार्ज में वे केवल फेसबुक, WhatsApp जैसे मैसेजिंग एप का ही इस्तेमाल कर पाएंगे. 

इसके अलावा अगर वो ऑडियो या वीडियो प्लेटफॉर्म भी इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको 1577.54 रुपये या 20.95 डॉलर का रिचार्ज करना होगा, जिसमें आपको अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. वहीं, अगर 2707.04 रुपये या 35.95 डॉलर का रिचार्ज करते हैं, तो आप इंटरनेट पर कुछ भी कर सकते हैं.