भारत सरकार (Union government of india) ने सोमवार (Monday) को देश की सभी एयरलाइंस (airlines) को ये निर्देश जारी किए हैं कि वो सभी फ्लाइटों में यात्रियों को वाई फाई की सेवा (wi-fi services) उपलब्ध कराएं. इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
भारत सरकार (Union government of india) की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि फ्लाइट के पाइलट इन कमांड (Pilot-in-Command) को फ्लाइट में मैजूद यात्रियों को यात्रा के दौरान फाई की सेवा का इस्तेमाल करने की अनुमति देनी होगी. वाई फाई सेवा के जरिए यात्री यात्रा के दौरान अपना लैपटॉप (laptop), स्मार्टफोन (smartphone), टेबलेट (tablet), स्मार्टवॉच (smartwatch), ई रीडर (e-reader) या प्वाइंट ऑफ सेल डिवाइस का इस्तेमाल कर सकेंगे. यात्रा के दौरान यात्रियों को अपना फोन या अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस एरोप्लेन मोड पर रखना होता है. इस दौरान इंटरनेट की सेवा मिलने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.
विस्तारा ने किया ये ऐलान
सरकार का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद Vistara एयरलाइंस के CEO Leslie Thng ने कहा कि विस्तारा को पिछले शुक्रवार को Boeing 787-9 विमान मिला है. ये देश में पहला विमान होगा जिसमें यात्रियों को वाई फाई सेवाएं मिल सकेंगी.
विस्तारा एयरलाइंस ने किया ये समझौता
बजट विमानन कंपनी विस्तारा (Vistara) ने उड़ान के दौरान इंटरनेट सेवाएं (Internet Services) देने के लिए टाटा समूह की कंपनी नेल्को के साथ करार किया है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि विस्तारा शीघ्र ही इन सेवाओं की शुरुआत कर सकती है. विस्तारा के ऑपरेशन के करीब 5 साल हो चुके हैं. यह टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस का संयुक्त उपक्रम (JV) है. देश के अंदर उड़ानों में विमानन सेवाएं देने वाली विस्तारा पहली कंपनी बनने वाली है. दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश के मुताबिक इसके लिए स्पेक्ट्रम का आवंटन किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि विस्तारा ने नेल्को के साथ करार किया है. उन्होंने इसरो से ट्रांसपोंडर स्पेस लिया है. वे हमारे पास स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए आए और हमने उन्हें दे दिया. वे जल्दी ही इन सेवाओं की शुरुआत करेंगे. विस्तारा के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमने अभी इसे अंतिम रूप नहीं दिया है.
COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING
SPICEJET एयरलाइन की भी है तैयारी
विस्तारा एयरलाइन्स के अलावा देश की दूसरी बड़ी LOW COST एयरलाइन SPICEJET भी वाई फाई सेवा देने के लिए पूरी तैयारी कर चुका है. SPICEJET एयरलाइन सबसे पहली एयरलाइन होती देश मे जो फ्लाइट में वाई फाई की सुविधा देती लेकिन यहां BAD LUCK के चलते SPICEJET के यात्रियों को थोड़ा इनतज़ार करना पड़ेगा. SPICEJET के पास 13 बोइंग मैक्स एयरक्राफ्ट हैं जो वाई फाई सुविधा देने के लिए ज़रूरी उपकरण से लैस हैं. लेकिन हाल ही में बोइंग मैक्स एयरक्राफ्ट में आ रही तकनीकी खराबियों के चलते इन्हें एविएशन रेगुलेटर ने ग्राउंड ( फ्लाई नही करने ) का आदेश दिया है. जब भी बोइंग मैक्स वापस हवा में उड़ान भरेंगे तब SPICEJET एयरलाइन वाई फाई की सुविधा अपने मुसाफिरों के लिए शुरू कर सकती है.
देना हो सकता है शुल्क
ये बड़ा सवाल है कि ज़मीन से 35000 फ़ीट ऊपर , आसमान में वाई फाई सुविधा के लिए कितने पैसे देने होंगे. एयरलाइन सूत्रों की माने तो एयरलाइन्स फ्लाइट में वाई फाई सुविधा के लिए FLIERS या फिर हवाई मुसाफिरों को पैकेज ऑफर कर सकती है. शुरू में सीमित डेटा फ्री रह सकता है मसलन 200-400 MB तक का डेटा आप फ्री USE कर सकते हैं. इसके बाद के लिए आपको पैकेज चुनना होगा. जैसे 1 जीबी, 2 GB. इसके लिए आपको 200-400 रुपए तक चुकाने पैड सकते हैं.