सिंगापुर, दुबई या बैंकॉक घूमने के लिए तुरंत बुक करें टिकट,कल रात खत्म हो जाएगी ये सेल
आपकी सिंगापुर, दुबई या बैंकॉक घूमने जाने की प्लानिंग है तो आप आकर्षक दरों पर रिटर्न टिकट ले सकते हैं. बजट एयरलाइंस विस्तारा (Vistara) ने Vistara’s Grand International Sale शुरू की है.
विस्तारा एयरलाइंस विदेश घूमने के लिए लाई शानदार मौका (फाइल फोटो)
विस्तारा एयरलाइंस विदेश घूमने के लिए लाई शानदार मौका (फाइल फोटो)
आपकी सिंगापुर, दुबई या बैंकॉक घूमने जाने की प्लानिंग है तो आप आकर्षक दरों पर रिटर्न टिकट ले सकते हैं. बजट एयरलाइंस विस्तारा (Vistara) ने Vistara’s Grand International Sale शुरू की है. इस सेल के तहत यात्री काफी आकर्षक दामों पर वापसी का टिकट बुक करा सकते हैं. कंपनी की स्कीम के तहत यात्रियों को वापसी का टिकट मात्र 14499 रुपये में मिल सकेगा. ये सेल मंगलवार 23.10.2019 की रात 12 बजे खत्म हो जाएगी. ऐसे में जल्द से बुक करें अपनी टिकट.
28 मार्च तक कभी भी कर सकेंगे यात्रा
Vistara एयरलाइंस की Vistara’s Grand International Sale के तहत अगले 72 घंटों में टिकट बुक करा कर 28 अक्टूबर से 28 मार्च 2020 तक यात्रा की जा सकेगी. इस स्कीम के तहत सिर्फ रिटर्न टिकट की बुकिंग की जा सकेगी.
सेल के तहत ये होगा किराया
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Vistara’s Grand International Sale is on! Book your tickets now with return fares starting at ₹14,499 all-in. Hurry, limited seats only. https://t.co/fY0QL7xiqf pic.twitter.com/BKcy0EuG1N
— Vistara (@airvistara) October 22, 2019
इन शर्तों का रखें ध्यान
इस स्कीम के तहत एयरलाइंस लिमिटेड सीटों पर बुकिंग करेगी. पहले आओ पहले पाओ की स्कीम के तहत बुकिंग की जाएगी. ये स्कीम सिर्फ कंपनी की डायरेक्ट फ्लाइटों पर ही लागू होगी और इस स्कीम के तहत सिर्फ इंडिया में ही बुकिंग की जा सकेगी.
11:22 AM IST