VISTARA ने इन शहरों के पैसेंजर्स के लिए चार्ज माफ किया, जानें क्या रही वजह
VISTARA : एयरलाइन को 21 दिसंबर को भी तीन फ्लाइट लखनऊ-दिल्ली, वाराणसी-दिल्ली और मुंबई-दिल्ली की फ्लाइट को कैंसिल करना पड़ा था.
घरेलू एयरलाइन विस्तारा (VISTARA) ने रविवार को एयर पैसेंजर के लिए टिकट में बदलाव या कैंसिलेशन में राहत दी है. यह फैसला लखनऊ (Lucknow) में चल रहे प्रदर्शन के मद्देनजर रविवार को शहर से आने और जाने वाले पैसेंजर्स के लिए तारीख में बदलाव और टिकट कैंसिल करने के चार्ज में पूरी तरह से छूट की घोषणा की है. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, विस्तारा ने एक बयान में कहा कि लखनऊ में चल रही स्थिति के कारण विस्तारा ने लखनऊ को जाने वाले और आने वाले बुकिंग में बिना किसी पेनाल्टी के बुकिंग में बदलाव और कैंसिल किए जाने की घोषणा की है. अगर किराए में अंतर है तो वह लागू होगा.
उत्तर प्रदेश के दूसरे हिस्सों और लखनऊ में प्रदर्शन बीते कुछ दिनों में हिंसक हो गया, जिससे अधिकारियों को इंटरनेट स्लोडाउन लागू करना पड़ा है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की तरफ से एनएच-48 पर रविवार को अपरान्ह 2 बजे तक सुरक्षा के मद्देनजर ट्रैफिक रोक पर विस्तारा ने दिल्ली से आने और जाने वाले पैसेंजर्स को शाम 4 बजे तक बदलाव पर चार्ज लिए बगैर दिन के लिए अगली उपलब्ध उड़ानों में एडजस्ट करने की घोषणा की.
विस्तारा ने इस बारे में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इस बारे में जानकारी पोस्ट कर दी थी. एयरलाइन की तरफ से यह भी कहा गया है कि यह एडजस्टमेंट बाद की फ्लाइट में उपलब्ध सीटों के आधार पर ही किया जाएगा. इधर, जम्मू एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी न होने की वजह से रविवार को विस्तारा की फ्लाइट संख्या UK994 को वापस दिल्ली लौटना पड़ा. यह दिल्ली से जम्मू के लिए फ्लाइट थी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इससे पहले 21 दिसंबर को भी एयरलाइन को तीन फ्लाइट लखनऊ-दिल्ली, वाराणसी-दिल्ली और मुंबई-दिल्ली की फ्लाइट को कैंसिल करना पड़ा था. इसी तरह चार फ्लाइट के रूट को डाइवर्ट करना पड़ा था. खराब मौसम की मार फ्लाइट की उड़ानों पर पड़ रही है.