मुंबई एयरपोर्ट पर भारी ट्रैफिक के चलते फ्लाइट्स को डाइवर्ट करना पड़ रहा है. इससे यात्रियों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. एयरलाइंस की ओर से यात्रियों को इस ट्रैफिक जाम को लेकर एडवाइजरी जारी की जा रही है.
 
मुंबई एयरपोर्ट पर लगा जाम
Vistara एयरलाइंस ने एडवाइजरी जारी करते हुए यात्रियों से कहा कि मुंबई एयरपोर्ट पर air traffic congestion की स्थिति होने से दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हुई  फ्लाइट संख्या UK993 को हैदराबाद के लिए डाइवर्ट किया गया है. ये फ्लाइट शाम को 4.30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी.
 
अपनी फ्लाइट का स्टेट्स चेक कर लें
एयरलाइंस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वो घर से निलकने के पहले अपनी फ्लाइट का स्टेट्स जरूर चेक कर लें. विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट का स्टेट्स चेक करने के लिए यात्री एयरलाइंस की वेबसाइट http://airvistara.com पर जा सकते हैं. इसके अलावा UK<flight no> लिख कर  9289228888 नम्बर पर SMS भी किया जा सकता है.
 
 
 
शिरडी एयरपोर्ट पर खराब है मौसम
बजट एयरलाइंस Spicejet ने शिरडी में खराब मौसम के चलते आने और जाने वाली फ्लाइट्स पर असर पड़ने की बात कही है. एयरलांइस ने पैसेंजर्स को कहा है कि वो अपनी फ्लाइट का स्टेट्स लगातार चेक करते रहें.