Vistara Abu Dhabi: फुल सर्विस कैरियर विस्तारा (Vistara) 1 अक्टूबर से मुंबई और अबू धाबी के बीच डेली नॉन स्टॉप फ्लाइट सर्विस शुरू करने जा रही है. टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस के बीच ज्वाइंट वेंचर वाली एयरलाइन इन सर्विस के लिए A320 नियो एयरक्रॉफ्ट का इस्तेमाल करेगी. एयरलाइन ने कहा कि हम मुंबई से अबू धाबी के लिए डेली डायरेक्ट फ्लाइट को शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हैं. मुंबई से अबू धाबी के लिए राउंड ट्रिप सभी समावेशी किराए के साथ 17,749 रुपये से शुरू होती है. वहीं अबू धाबी से मुंबई के लिए राउंड ट्रिप 799 दीरम से शुरू होता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विस्तारा ने ट्वीट कर कहा, "यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अब आप मुंबई से अबू धाबी के लिए अपनी उड़ानें बुक कर सकते हैं. राउंड ट्रिप का किराया 17749 रुपये से शुरू हो रहा है! आसमान में लग्जरी लेने के लिए तैयार हो जाइए और विस्तारा के साथ ट्रैवल करने का आनंद उठाइए."

 

दोनों देशों के बीच आसान होगा ट्रैवल

विस्तारा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद कन्नन ने बुधवार को एक रिलीज में कहा, "हमें विश्वास है कि मुंबई और अबू धाबी के बीच अधिक से अधिक संपर्क दोनों देशों के बीच बढ़ते व्यापार और पर्यटन का पूरक होगा. हम एक दूसरे अमीरात के साथ संयुक्त अरब अमीरात में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के लिए खुश हैं, और भारत से सबसे व्यस्त अंतरराष्ट्रीय मार्गों में से एक पर भारत की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइन को उड़ाने का विकल्प प्रदान करते हैं"

विस्तारा के पास है इतने विमानों का बेड़ा

विस्तारा के पास 53 विमानों का बेड़ा है, जिसमें  41 Airbus A320, पांच Airbus A321 neo, पांच Boeing 737-800NG और दो Boeing 787-9 Dreamliners शामिल हैं. विस्तारा के लिए अबू धाबी 12वां ओवरसीज डेस्टीनेशन है. इसकी दुबई के लिए पहले से ही उड़ानें हैं.