जम्मू और कश्मीर में हालात को देखते हुए एयरलाइंस ग्राहकों के लिए बड़ी राहत लेकर आई हैं. बजट एयरलाइंस विस्तारा ने ऐलान किया है कि जो भी ग्राहक 7 सितम्बर तक श्रीनगर से या श्रीनगर के लिए अपनी पहले से बुक फ्लाइट को कैंसिल कराते हैं या यात्रा की तारीख बदलवाते हैं उनसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टिकट कैंसिल कराने पर मिलेगा पूरा रिफंड

जो यात्री अपना टिकट कैंसिल कराएंगे उनको पूरा रिफंड दिया जाएगा. वहीं जो यात्री अपनी यात्रा की तारीख बदलवाते हैं तो उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा लेकिन जिस दिन के लिए फ्लाइट की तारीख बढ़ाई गई है उस दिन के किराए और वर्तमान किराए में जो अंतर है वो यात्री को देना होगा.

इस हेल्पलाइन पर करें फोन

विस्तारा एयरलाइंस ने हेल्पलाइन नम्बर (+919289228888) जारी करते हुए कहा है कि ये हेल्पलाइन नम्बर 27 घंटे और सातों दिन चलता है इस पर फोन कर के ग्राहक एयरपोर्ट पर विस्तारा के टिकटिंग ऑफीसर्स से संपर्क कर के अपने टिकट में बदलाव करा सकते हैं.

धारा 370 खत्म होने के बाद से ही बनी है ये स्थिति

जम्मू और कश्मीर में धारा 370 को भारत सरकार द्वारा खत्म किए जाने के बाद से ही विमानन कंपनियां वहां गए पर्यटकों को निकालनें के लिए लगातार फ्लाइट्स चला रही हैं. बहुत से पर्यटकों ने कश्मीर घूमने जाने की योजना बनाई थी जो वहां हालात देखते हुए फिलहाल नहीं जाना चाहते. ऐसे में एयरलाइंस की ओर से टिकट कैंसिल कराने पर पूरा रिफंड देना पर्यटकों के लिए बड़ी राहत है.