टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस का संयुक्त एयरलाइन विस्तारा देश के सशस्त्र बलों के लिए खास ऑफर लेकर आया है. एयरलाइन की इस पेशकश में फौजियों को हवाई टिकट बुक कराने पर बेस फेयर में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगा. इसके अलावा अतिरिक्त बैगेज अलाउंस का ऑफर भी किया जा रहा है. हां, फौजियों को इसके लिए विस्तारा की वेबसाइट से डायरेक्ट टिकट बुक करना होगा. इन्हें 5 किलो अतिरिक्त चेक इन सामान ले जाने का भी ऑफर किया जा रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ नियम और शर्तें भी

विस्तारा की इस पेशकश के तहत विशेष छूट वाला किराया उनके परिवार के तीन सदस्यों के लिए समान पीएनआर यानी आश्रित माता-पिता, पति या पत्नी और 2 से 26 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए भी उपलब्ध है. यह ऑफर सीधी उड़ानों के लिए और केवल भारत में यात्रा के लिए लागू है. इकोनॉमी स्टैंडर्ड और इकोनॉमी फ्लेक्सी किराए के तहत बुकिंग करने वाले यात्रियों के लिए एडल्ट बेस फेयर पर 10% और इकोनॉमी लाइट किराए के तहत यात्रियों के लिए 5% की छूट है. 

रिटायर फौजी को भी मिलेगा फायदा

विस्तारा की इस पेशकश का लाभ न सिर्फ वर्तमान में नौकरी कर रहे सैनिकों को मिलेगा बल्कि जो रिटायर हैं वो भी इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. इस ऑफर में फौजियों के परिवार को भी यह लाभ प्रदान किया जा रहा है. साथ ही जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों को भी इस ऑफर में लाभ प्राप्त होंगे. विस्तारा की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह छूट प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस क्लास के किराए के तहत की गई बुकिंग के लिए लागू नहीं है.

 

चेक-इन के समय आईडी की जांच

सशस्त्र बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस कर्मियों और परिवार के सदस्यों के आश्रित कार्ड के लिए आधिकारिक आईडी इस प्रस्ताव के तहत यात्रा के लिए अनिवार्य है. चेक-इन के समय आईडी की जाँच की जाएगी. बुकिंग विस्तारा की वेबसाइट www.airvistara.com या केवल मोबाइल ऐप के माध्यम से की जानी चाहिए. अन्य नियम और शर्तें किराया श्रेणी के अनुसार होंगी.