दिल्ली-देहरादून रूट पर VISTARA की नई फ्लाइट 29 मार्च से, बुकिंग शुरू
VISTARA: इसमें इकोनॉमी कैटेगरी के लिये एक तरफ का शुरुआती किराया 2,499 रुपये है. वहीं प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस कैटेगरी के लिये किराया क्रमश: 4,699 और 12,299 रुपये है.
VISTARA: प्राइवेट घरेलू एयरलाइन कंपनी विस्तारा (VISTARA) ने दिल्ली (Delhi) देहरादून (Dehradoon)के बीच नई फ्लाइट की शुरुआत 29 मार्च से करने जा रही है. इस रूट पर यह फ्लाइट हर रोज (डेली फ्लाइट) है. साथ ही यह डायरेक्ट फ्लाइट भी होगी. दिल्ली-देहरादून रूट पर इस फ्लाइट से सफर के लिये बुकिंग शुक्रवार से शुरू हो गई. इसमें इकोनॉमी कैटेगरी के लिये एक तरफ का शुरुआती किराया 2,499 रुपये है. वहीं प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस कैटेगरी के लिये किराया क्रमश: 4,699 और 12,299 रुपये है. इसमें सभी तरह के चार्ज शामिल हैं.
फ्लाइट की टाइमिंग
दोनों शहरों के बीच नई फ्लाइट के लिए एयरलाइन ने टाइम-टेबल भी जारी कर दिया है. इसके तहत फ्लाइट नंबर UK 617 दिल्ली से 13 बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरेगी और 14 बजकर 55 मिनट पर देहरादून पहुंच जाएगी. इसी तरह, फ्लाइट नंबर UK 618 देहरादून से हर रोज 15 बजकर 30 मिनट पर उड़ान भरेगी और 16 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी. फ्लाइट की बुकिंग एयरलाइन की वेबसाइट https://www.airvistara.com/ पर या मोबाइल ऐप भी की जा सकती है.
विस्तारा अपने कस्टमर्स को कई तरह की सुविधाएं देती है. क्लब विस्तारा मेंबर सीवी प्वाइंट भी अर्न कर सकते हैं. साथ ही एयरलाइन स्टूडेंट्स, सीनियर सिटीजन, इंडियन आर्म्ड फोर्सेस पर्सनल और दूसरे कैटेगरी वाले पैसेंजर्स को एक्सक्लूसिव डिस्काउंट भी देती है.
विस्तारा का कहना है कि देहरादून, उत्तराखंड (Uttarakhand) के लिये ‘गेटवे’ है. पिछले दशक में शहर में आर्थिक वृद्धि के मामले में शानदार तेजी देखने को मिली है. वहां सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क (Software Technology Park) और विशेष आर्थिक क्षेत्र (Special economic zone) बनने चाहिए.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मोबिक्वक पर विस्तारा का ऑफर
अगर आप मोबाइल वॉलेट मोबिक्वक (Mobikwik) से विस्तारा की टिकट बुक करते हैं तो आपके पास 10% Mobikwik SuperCash पाने का मौका है. एयरलाइन यह ऑफर 29 फरवरी 2020 तक दे रही है. इस ऑफर में अधिकतम 800 रुपये का सुपरकैश मिलेगी.