Vistara Airline का Air India में मर्जर को मिली मंजूरी, पढ़ें पूरी डीटेल
कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया ने Vistara एयरलाइन को एयर इंडिया में मर्जर की मंजूरी दे दी है. इसके अलावा सिंगापुर एयरलाइन की तरफ से एयर इंडिया में खरीद को भी मंजूरी मिली है.
कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया ने Vistara Airline को Air India में मर्ज करने की अनुमति दे दी है. विस्तार एयरलाइन Tata SIA Airlines के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यह टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइन की ज्वाइंट वेंचर है. विस्तार के मर्जर के बाद अब एयर इंडिया देश की दूसरी सबसे बड़ी डोमेस्टिक एयरलाइन और सबसे बड़ी इंटरनेशनल एयरलाइन बन गई है. कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया ने Singapore Airlines की तरफ से एयर इंडिया में हिस्सेदारी खरीद को भी मंजूरी दी है. हालांकि यह मंजूरी कुछ शर्तों के साथ मिली है.
टाटा ग्रुप कर रहा एविएशन बिजनेस का कंसोलिडेशन
जून में CCI की तरफ से एयर इंडिया को कहा गया था कि अगर आप विस्तार एयरलाइन का मर्जर करना चाहते हैं तो इस बात की जांच क्यों नहीं की जाए. टाटा ग्रुप के लिए यह अच्छी खबर है क्योंकि ग्रुप एविएशन बिजनेस का कंसोलिडेशन कर रहा है. बता दें कि Vistara Airline में 49 फीसदी हिस्सेदारी सिंगापुर एयरलाइन की है. अब तक एयर इंडिया और विस्तार एयरलाइन, फुली सर्विस ऑपरेशनल एयरलाइन थी.
अगस्त में रीब्रांडिंग किया गया
पिछले महीने 10 अगस्त को मेगा इवेंट में टाटा ग्रुप ने Air India का रीब्रांडिंग किया. इसमें कई तरह के बदलाव किए गए. एयर इंडिया 70 बिलियन डॉलर की मदद से 470 एयरक्राफ्ट खरीदने जा रही है. एयरलाइन लीजिंग की तरफ भी तेजी से आगे बढ़ रही है. 43 वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट के कायाकल्प के लिए 400 मिलियन डॉलर का पैकेज बनाया गया है और अगले साल मिड तक ये बदलाव दिखाई देंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें