विमानन कंपनी विस्तारा (Vistara) ने उड़ान के दौरान इंटरनेट सेवाएं (Internet Services) देने के लिए टाटा समूह की कंपनी नेल्को के साथ करार किया है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि विस्तारा शीघ्र ही इन सेवाओं की शुरुआत कर सकती है. विस्तारा के ऑपरेशन के करीब 5 साल हो चुके हैं. यह टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस का संयुक्त उपक्रम (JV) है. देश के अंदर उड़ानों में विमानन सेवाएं देने वाली विस्तारा पहली कंपनी बनने वाली है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश ने बताया कि इसके लिए स्पेक्ट्रम का आवंटन किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि विस्तारा ने नेल्को के साथ करार किया है. उन्होंने इसरो से ट्रांसपोंडर स्पेस लिया है. वे हमारे पास स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए आए और हमने उन्हें दे दिया. वे जल्दी ही इन सेवाओं की शुरुआत करेंगे. विस्तारा के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमने अभी इसे अंतिम रूप नहीं दिया है. नेल्को ने इस बारे में भेजे गए एक ईमेल का अब तक जवाब नहीं दिया है.

दूसरी तरफ, दक्षिण कोरिया की निर्माण कंपनी एचडीसी हुंदै डेवलपमेंट ने वित्तीय संकट से जूझ रही विमानन कंपनी एशियाना एयरलाइंस को 2,500 अरब वॉन यानी 2.2 अरब डॉलर में खरीदने के समझौते पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किया.

एचडीसी हुंदै डेवलपमेंट ने एक बयान में कहा कि उसके एक गठजोड़ ने 2,500 अरब वॉन में एशियाना एयरलाइंस की बहुलांश हिस्सेदारी खरीदने का करार किया है. एयरलाइंस पर अभी करीब तीन हजार अरब वॉन का कर्ज बकाया है. 

एशियाना एयरलाइंस की किफायती विमानन सेवा प्रदाता अनुषंगी एयर सियोल और एयर बुसान को भी इस सौदे में शामिल किया गया है. एचडीसी हुंदै डेवलपमेंट के चेयरमैन चुंग मोंग-ग्यु ने कहा, ‘‘हम एशियाना एयरलाइंस को वित्तीय स्थिर बनाने के लिये तत्काल इसको नियंत्रण में लेने की प्रक्रिया तुरंत शुरू करेंगे.’’ 

एशियाना एयरलाइंस की पितृकंपनी 30 साल से अधिक समय से यह एयरलाइन परिचालित कर रही थी. लेकिन हाल के कुछ वर्षों में कंपनी की हालत खराब हुई है. इसके कारोबार पर खास कर वैश्विक वित्तीय संकट का बड़ा असर पड़ा है.