घरेलू विमानन कंपनी विस्तारा ने वैलेनटाइन डे पर खास ऑफर पेश किया है. विमानन कंपनी कुछश्र खास रूटों पर विमानों में ऐसे जोड़ों को बुकिंग का ऑफर दे रही है जो उड़ान के दौरान ही अपना वैलेनटाइन डे मनाना चाहते हों. इस खास मौके को और खास बनाने के लिए विमानन कंपनी ने आकर्षक ऑफर दिए हैं. कंपनी के अनुसार उड़ान के दौरान उसका केबिन क्रू बेहद खूबसूरत गुलाबी रंग की limited-edition retro uniform में होगा. वहीं इस उड़ान के दौरान खास डिशें यात्रियों को परोसी जाएंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोमेंटिंग फिल्में व गाने की भी होगी व्यवस्था

इस मौके पर यात्री अपनी पसंद की रोमैंटिंग फिल्में भी देख सकेंगे. इसके लिए विशेष कलेक्शन तैयार किया गया है. साथ ही विमान में टीवी शो और संगीत का आनंद लेने का भी इंतजाम होगा. विस्तारा की फ्लाइट इंटरटेंटमेंट सर्विस की ओर से Greatest Love Stories’ and ‘Songs of Love पेश किए जाएंगे. सभी यात्री उड़ान के पहले इन्हें अपने फोन में डाउनलोड कर सकेंगे.

इन रूटों पर लागू होगी ये स्कीम

विस्तारा की ओर से दिल्ली से गोवा, गोवा से दिल्ली, दिल्ली से कोलकाता व कोलकाता से दिल्ली के लिए चलाई गई विशेष सेवाओं में वैलेनटाइन डे के दौरान ये सभी खास सुविधाएं होंगी.