ये एयरलाइन दे रही है 12 किलो तक हैंड बैगेज ले जाने का ऑफर, हवाई यात्री होगी और सुखद
Hand baggage: इस पेशकश में हैंड बैगेज का वजन 12 किलो तक तो हो सकता है लेकिन उसका आयाम यानी डायमेंशन अधिकतम (लंबाई+ऊंचाई+चौड़ाई) 158 सेंटीमीटर से अधिक नहीं होना चाहिए.
कोई भी यात्री हवाई सफर में सामान्यतौर पर विमान के अंदर सात किलो तक वजन वाला सामान साथ रख सकता है. लेकिन अब टाटा समूह की हिस्सेदारी वाला एयरलाइन विस्तारा 12 किलो तक वजन के सामान को साथ में लेकर यात्रा करने का ऑफर कर रहा है. एयरलाइन ने इस पेशकश को Carry-On Plus नाम दिया है. यानी अब विस्तारा के हवाई यात्री अपने साथ 5 किलोग्राम ज्यादा सामान ले जा सकेंगे. इससे कम सामान लेकर सफर करने वालों को ज्यादा राहत मिलेगी. इससे उन्हें बैगेज क्लेम के लिए इंतजार नहीं करना होगा.
इन्हें देना होगा प्रतिकिलो शुल्क
विस्तारा एयरलाइन की इस पेशकश में कैरी ऑन प्लस ऑफर के तहत 12 किलोग्राम तक हैंड बैगेज ऑन बोर्ड ले जाने की सुविधा बिजनेस क्लास, प्रीमियम इकोनॉमी, क्लब विस्तारा प्लेटिनम और गोल्ड कस्टमर के लिए कॉम्प्लीमेंटरी के तौर पर दी जाएगी. विस्तारा की वेबसाइट के मुताबिक, हालांकि इसके अलावा अन्य श्रेणी के यात्रियों को प्रति किलो 240 रुपये शुल्क देना होगा. यानी अतिरिक्त 5 किलो वजन के सामान के लिए भुगतान करना होगा.
इन बातों का रखना होगा ध्यान
विस्तारा की इस पेशकश में हैंड बैगेज का वजन 12 किलो तक तो हो सकता है लेकिन उसका आयाम यानी डायमेंशन अधिकतम (लंबाई+ऊंचाई+चौड़ाई) 158 सेंटीमीटर से अधिक नहीं होना चाहिए. इसके अलावा अतिरिक्त सामान जैसे लैपटॉप बैग या लेडीज पर्स, कैमरा, किताब, वॉकिंग स्टिक, बाइनोकुलर्स, ओवरकोट आदि की अनुमति पहले की तरह होगी. हां यह आपकी सीट के सामने के दायरे में रखा जा सकने वाला हो. एयरलाइन की इस पेशकश से आपके लिए हैंड बैगेज में कम सामान लेकर चलने की मजबूरी नहीं रह जाएगी.
ऐसे लें इस ऑफर की सुविधा
इस पेशकश के लिए आपको www.vistara.optiontown.com पर विजिट करना होगा. यहां Carry-On Plus विकल्प को चुनें. यहां अपनी बुकिंग डिटेल डालें. इसमें आप एयरलाइन, पीएनआर या बुकिंग रेफरेंस, यात्री का अंतिम नाम और ई-मेल आईडी डालनी होगी. अगर आपके पास पीएनआर तुरंत उपलब्ध नहीं है तो आप Advanced Search का इस्तेमाल करें. अब यहां extra weight को चुने जिसे आप अपने साथ विमान में ले जाना चाहते हैं. यहां फीस का भुगतान करें. इसके बाद आपको 30 मिनट के अंदर आपको ईमेल पर इसकी जानकारी दे दी जाएगी.
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें: