VISTARA मुंबई से दुबई की फ्लाइट इस तारीख से करेगा शुरू, अभी से करा सकते हैं बुकिंग
VISTARA: टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइन के इस संयुक्त एयरलाइन विस्तारा से दुबई-मुंबई रूट पर यात्री अभी से टिकट बुक करा सकते हैं. यह बुकिंग हर मोड में की जा सकती है.
टाटा समूह की हिस्सेदारी वाली निजी एयरलाइन विस्तारा मुंबई से दुबई के लिए अपने इंटरनेशनल फ्लाइट की शुरुआत करने जा रही है. विस्तारा के मुताबिक, 21 अगस्त 2019 से फ्लाइट शुरू हो जाएगी. विस्तारा की मुंबई से दुबई के लिए डायरेक्ट डेली फ्लाइट होगी. इसके लिए एयरलाइन ने शुरुआती रिटर्न फेयर 17820 रुपये रखा है. यात्री अभी से उस तारीख के लिए बुकिंग कर सकते हैं. विस्तारा का यह दूसरा इंटरनेशनल डेस्टिनेशन होगा.
फ्लाइट शेड्यूल
विस्तारा फ्लाइट नंबर UK 201 मुंबई से 21 अगस्त को 16:25 बजे उड़ान भरेगा और यह 18:15 बजे दुबई पहुंच जाएगा. इसी तरह, 21 अगस्त को दुबई से फ्लाइट नंबर UK 202 वहां 19:15 बजे उड़ान भरेगा और 00:15 बजे मुंबई पहुंचेगा. इस सफर में यात्री Airbus A320neo एयरक्राफ्ट में यात्रा करेंगे. इसमें तीन क्लास केबिन होंगे. इसमें बिजनेस क्लास प्रीमियम इकोनॉमी और इकोनॉमी क्लास शामिल हैं.
टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइन के इस संयुक्त एयरलाइन विस्तारा से दुबई-मुंबई रूट पर यात्री अभी से टिकट बुक करा सकते हैं. यह बुकिंग हर मोड में की जा सकती है. मसलन, एयरलाइन की वेबसाइट www.airvistara.com, iOS और Android मोबाइल ऐप्स और ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों (OTAs) और ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से बुकिंग करा सकते हैं. एयरलाइन ने मुंबई-दुबई-मुंबई के लिए शुरुआती किराया 17820 रुपये रखा है. इसमें सभी टैक्स शामिल हैं.