अगर आप आज लेह के सफर पर जाने वाले हैं या लेह से कहीं जाने वाले हैं तो आपको इस खबर पर खास ध्यान देने की जरूरत है. खराब मौसम की वजह से एयरलाइन अपनी फ्लाइट लेह से या लेह के लिए कैंसिल करने की घोषणा कर रही हैं. निजी क्षेत्र की घरेलु एयरलाइन विस्तारा ने लेह में खराब मौसम की वजह से आज दिल्ली से लेह जाने वाली फ्लाइट नंबर UK601 और लेह से दिल्ली के लिए फ्लाइट नंबर UK602 को कैंसिल करने का ऐलान कर दिया है. इसी तरह गोएयर ने भी खराब मौसम की वजह से फ्लाइट प्रभावित होने की बात कही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विस्तारा ने अपने पैसेंजर्स से कहा है कि वो हमारे टिकटिंग ऑफिस से संपर्क करें या किसी भी तरह की सहायता के लिए हमारे 24 घंटे काम करने वाले कस्टमर सर्विस सेंटर नंबर +919289228888 से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा गोएयर ने भी यात्रियों को सूचना दी है कि लेह में खराब मौसम की वजह से वहां से या वहां के लिए सभी फ्लाइट पर इसका असर पड़ सकता है. 

 

एयरलाइन ने पैसेंजर्स को भेजे संदेश में कहा है कि ऐसे में घर से निकलने से पहले फ्लाइट स्टेटस जरूर चेक कर लें. पैसेंजर्स या तो 18602100999 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या फिर मोबाइल फोन से G8 <स्पेस> फ्लाइट नंबर टाइप कर 57333 नंबर पर मैसेज कर स्टेटस जान सकते हैं. खराब मौसम की वजह से और भी एयरलाइन की फ्लाइट कैंसिल होने की संभावना है.