विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) को लेकर मुंबई से एक बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि दिल्ली से मुंबई पहुंची विस्तारा एयरलाइंस का विमान लैंड होने के बाद यात्रियों की करीब 30 मिनट तक चेकिंग हुई. कहा जा रहा है कि यह चेकिंग एक मोबाइल फोन चोरी होने की वजह से हुई है. हालांकि, यात्रियों ने तलाशी की बात से इनकार किया है.

मामला मुंबई एयरपोर्ट का है, जहां रात में विस्तारा एयरलाइंस का विमान पहुंचने के बाद करीब 1.20 मिनट पर यात्रियों की चेकिंग हुई. इसे लेकर एक वीडियो जी बिजनेस को मिला है, जिसमें दिख रहा है कि मौके पर बहुत भारी मात्रा में सुरक्षा बल मौजूद था. विमान के बाहर 20 से भी अधिक सुरक्षा कर्मचारी दिखाई दिए. यात्रियों ने इस मामले पर तलाशी की बात से इनकार करते हुए कहा कि एक मोबाइल फोन के लिए इतनी बड़ी चेकिंग नहीं हो सकती है.